गुवाहाटी : नवरात्र के पावन अवसर पर मांँ के विभिन्न स्वरूपों की आराधना के बीच मालीगांव स्थित पद्मावती माता मंदिर में नवरात्र पूजन बड़ी धूमधाम से आयोजित की जा रही है। गुरुवार को कलश स्थापना के साथ माता का आहवान किया गया। मंदिर के प्रमुख चैनरूप बगडा़ ने बताया कि स्थानीय पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में रोजाना सुबह 6.15 बजे श्रीजी का अभिषेक , 6.30 बजे माता का अभिषेक , 7.15 बजे नित्य- नियम पूजा , माता का विधान और शाम को 6:00 बजे संध्या आरती का क्रम नवरात्र पूजन के दौरान जारी रहेगा। आज (शुक्रवार) को माता की गोद भराई करने का सौभाग्य धनराज-निर्मल कु. गगंवाल(नलबाडी़) सपरिवार को प्राप्त हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम दिन माता की गोद-भराई करने का सौभाग्य चैंनरूप- शारदा देवी बगडा़ परिवार को प्राप्त हुआ।इस मौके पर स्थानीय महिला गायक कलाकारों ने अपने- अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्याजन किया। एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री बगडा़ ने सभी भक्तों से नवरात्र के पुनीत मौके पर पद्मावती माता के दरबार में हाजरी लगाने की अपील की है।।
*सुनील कुमार सेठी*
गुवाहाटी