यहां संपूर्ण भारत देश मै जैन समाज की और से विश्वनंदनीय राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को श्री १००८ आदिनाथ दिंगाबर जैन मंदिर मालेगांव सामूहिक विनयांजलि अर्पित की गई जैन दिगंबर मुनि परंपरा के
आचार्य मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज का 17 फरवरी शनिवार की आधी रात को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में निधन हो गया। शुक्रवार दोपहर बाद मुनिश्री ने चेतन अवस्था में सल्लेखना धारण की। उन्होंने आचार्य पद त्याग दिया और तीन दिन तक उपवास और मौन व्रत रखा। मालेगांव के समस्त जैन समाज की ओर से आचार्य श्री दुखद मौत की खबर सुनते ही वाशिम जिले के पूरे इलाके में शोक फैल गया इसके बाद समाज ने पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखा और अपने सभी कारोबार बंद रखकर आचार्य श्री को श्रद्धांजलि दी। साथ ही 25 फरवरी को श्री १००८ आदिनाथ दिगंबर जैन मालेगांव में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर 1 घंटा महामंत्र णमोकार मंत्र का जाप किया। साथ ही आरती एवं आचार्यश्री गुरुदेव महाराज के बारे में विचार व्यक्त किये
विशेष रूप से 24 दिसंबर 2022 को शिरपूर जैन से विहार कर मालेगांव में आचार्य श्री के विश्राम के दौरान “दिगाबर जैन ग्लोबल युवा महासभा के वाशिम जिल्हाध्यक्ष विनोदजी रोकडे जैन ने कहा कि धर्मनगरी मालेगांव के लोग और मै आहार विहार सेवा करके धन्य हो गये साथ ही आचार्य श्री आशीर्वाद सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला आचार्य श्री की सेवाएं पाकर भाग्यशाली हैं इसके अलावा, कई लोगों ने श्री १००८ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया। आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की पहल से लड़कियों के लिए प्रतिभा स्थली सुंदर स्कूल बनाया गया है एक ही समय पर
हस्तशिल्प हातकरघा बनाए गए ताकि सभी को काम मिल सके यह भी कहा जाता है कि स्वास्थ्य के लिए सभी आयुर्वेदिक औषधियां रन्यु के माध्यम से ही बनाई जाती हैं। गौशाला निर्माण किया इस अवसर पर ज्योती टिकाइत ने अपने विचार रखे तो आचार्य श्री ने विभिन्न गतिविधियों की नींव रखी और विचार व्यक्त किया कि इन्हें जारी रखने की जिम्मेदारी अब सभी श्रावक-श्राविकाओं पर है
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha