महिला मंडल के द्वारा दादाबाड़ी में दसलक्षण पर्व के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
118
पर्वराज पर्यूषण के दिन  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रमण संस्कृति महिला मंडल की अध्यक्ष  रूपल नगेदा मंत्री  रेखा गोधा एवं मोना मडिया के निर्देश में जैन भजन अंताक्षरी खेली गई जिसमें महिला पुरुष  बालक बालिका सबने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम पुण्यार्जक  सुशील चंद  जैन दोसी परिवार अजमेर वालों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया  लक्ष्मी  गोधा एवं  सोना सेठिया  प्रतिभागियों के ईनाम की पुण्यार्जक रही कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति टोंगया श्रीमती अल्पना बज  श्रीमती सिम्मी सोनी द्वारा किया गया अरनी नगेदा एवं दीपल जैन के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई अंताक्षरी में प्रथम चंपापुर द्वितीय गिरनार तृतीय पावापुर टीम रही सम्मेद शिखर टीम को सांत्वना और   दर्शकों को भी प्रश्नोत्तरी में इनाम दिए गए श्रमण संस्कृति महिला मंडल संस्थापक अध्यक्ष  शारदा कोठारी , शकुंतला दुगेरिया, प्रेम गंगवाल ,पिंकी पांडे, मृदुला , कविता  दुगेरिया एवं अर्चना  सर्राफ भी वहां मौजूद रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here