महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक आयोजित: बेबी कीट एवं सेनेटरी नेपकिन प्रतिमाह वितरण तय: घुटना रोग जांच शिविर 25जनवरी को…..

0
9

महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक आयोजित: बेबी कीट एवं सेनेटरी नेपकिन प्रतिमाह वितरण तय: घुटना रोग जांच शिविर 25जनवरी को…..
महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक ॐ बन्ना परिसर में रणजीत सिंह सोलंकी की अध्यक्षता, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया के मुख्य आतिथ्य तथा बांसवाड़ा जिला कॉर्डिनेटर सुंदरलाल पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई
बैठक में 25.01.26को डडूका में आयोज्य द्वितीय निःशुल्क घुटना जांच शिविर की तैयारियों, चिकित्सकों के जलपान भोजन हेतु तैयारियों पर चर्चा की गई।
शिविर हेतु आज झड़स में प्रचार प्रसार संबंधी जानकारी दी गई।
प्रतिमाह 5 तारीख को बेबी कीट वितरण और, 25तारीख को सेनेटरी नेपकिन वितरण हेतु 50-50 बेबी कीट और सेनेटरी नेपकिन मंगाना तय किया गया।
ग्रामीण महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण हेतु एपेक्स से 2 सिलाई मशीन हेतु आवेदन करना तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता वीर रणजीत सिंह सोलंकी ने की, शिविर संयोजक सुंदर लाल पटेल ने सभी से शिविर को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में आमजन को सूचित करने आह्वान किया। इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने जोन संपर्क अभियान एवं 1मार्च को तलवाड़ा केंद्र पर आयोज्य संभागीय अधिवेशन की जानकारी दी। 26जनवरी को नौगामा नसिया जी में एक दिवसीय चेयरमैन एवं सेक्रेट्रीज बैठक पर भी चर्चा की गई।
सभी सदस्यों से रोजाना ई चौपाल में उपस्थित रहने आग्रह किया गया। बैठक मे शंकर लाल यादव, सुरभि यादव तथा वंदना यादव ने सेनेटरी नेपकिन ओर बेबी कीट वितरण प्रतिमाह करने के निर्णय की सराहना की। अशोक रावल, जगदीश वागड़िया तथा विजयपाल गहलोत ने 25 जनवरी के घुटना जांच शिविर में सभी के सहयोग का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here