नैनागिरि तीर्थ पर आयोजित सम्मान समारोह में दी बधाई
बकस्वाहा / – यहां के जाने मानें संघर्षशील कर्मठ वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी तथा अनेक संस्था संगठनों, नैनागिरि, द्रोणगिरि सहित जैन तीर्थ क्षेत्रों में पिछले चालीस – पैंतालीस वर्षों से समर्पित सक्रिय कार्यकर्ता राजेश कुमार जैन ” रागी ” को गौरवशाली सर्वोच्च सामाजिक संस्था – महावीर ट्रस्ट (पंजी.) का ट्रस्टी मनोनीत किया गया है । इस संबंध में महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमित कासलीवाल इंदौर एवं महामंत्री बाहुबली पांड्या इंदौर ने बधाई देते हुए सूचित किया कि यह मनोनयन रागी जी की समाज के प्रति धार्मिक एवं सामाजिक समर्पण एवं निष्ठा को देखते महावीर ट्रस्ट कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है ।
स्मरण रहे कि महावीर ट्रस्ट एक पारमार्थिक रजिस्टर्ड संस्था है , जो पूरे मध्य प्रदेश सहित जैन समाज का प्रतिनिधित्व करती है और मानव सेवा की लोकोपकारी योजना तथा सामाजिक , रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था के रूप में विख्यात हैं।
राजेश ” रागी” के इस गौरवशाली मनोनयन पर नैनागिरि तीर्थ पर आयोजित सम्मान समारोह एवं श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत परिषद की राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान समारोह की अध्यक्षता कर रहे जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने समारोह में इस मनोनयन की जानकारी देते हुए बधाई दी और महावीर ट्रस्ट का संक्षिप्त परिचय दिया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन भोपाल एवं ब्रह्मचारी भैया जिनेश जी मलैया इंदौर , विद्वत परिषद संगोष्ठी के संयोजक पं. उदयचंद्र शास्त्री सागर , पं. जयकुमार दुर्ग, पं. दयाचंद्र व डा.संतोष कुमार सतना, पं. डा. सनत कुमार जयपुर तथा नैनागिरि प्रबंध समिति के मंत्री देवेंद्र लुहारी सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य एवं पदम जैन आरटीओ सागर, प्राचार्य सुमतिप्रकाश ने तिलक व माल्यार्पण, वस्त्र भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है , उनमें देश के ख्यातिलब्ध विद्वान पं. सनत कुमार पं. विनोद कुमार रजवांस इंदौर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार बैटरी सागर, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अध्यक्ष डी. के. जैन इंदौर , कुन्द कुन्द ज्ञानपीठ इंदौर के डॉ. अरविन्द कुमार जैन, जैन तीर्थ द्रोणगिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री सुनील घुवारा टीकमगढ़, भारतीय जैन संघठन (बीजेएस) पूर्व के प्रदेश अध्यक्ष रजनीत जैन, महामंत्री डा. विमल जैन जबलपुर, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, प्रभावना जनकल्याण परिषद (रजि.) के राष्ट्रीय निदेशक एवं उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री डा. सुनील संचय ललितपुर व परिषद के राष्ट्रीय मंत्री पं. प्रद्युम्न शास्त्री जयपुर, श्री दिगम्बर जैन उदासीनता आश्रम द्रोणगिरि के अधिष्ठाता एवं जैन तीर्थ द्रोणगिरि कमेटी के पूर्व मंत्री भागचन्द्र पीली दुकान बड़ामलहरा, वरिष्ठ पत्रकार सनत जैन छतरपुर आदि प्रमुख हैं।
🙏 रत्नेश जैन
अध्यक्ष – मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, ब्लाक/तहसील इकाई बकस्वाहा