महावीर ट्रस्ट इंदौर में नवीन ट्रस्टियों का मनोनयन ।

0
5

महावीर ट्रस्ट इंदौर में नवीन ट्रस्टियों का मनोनयन ।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
महावीर ट्रस्ट की बैठक संपन्न
महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित जी कासलीवाल ने महावीर ट्रस्ट की वार्षिक बैठक में चार नवीन ट्रस्टियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
जिसमें समाजसेवी राकेश विनायका इंदौर, मुकेश पाटोदी इंदौर, पंकज जैन सुपारी वाले भोपाल, राजेश जी जैन, रागी बक्सवाहा (छतरपुर) । इन चारों ट्रस्टी को मनोनयन उपस्थित
ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ खुरई, महामंत्री बाहुबली पांड्या, कोषाध्यक्ष आदित्यजी कासलीवाल, सुरेश जैन IAS, दिलीप चौधरी, विजय काला सनावद, आशीष चौधरी सनावद, अशोक खासगीवाला सीए इंदौर योगेन्द्र सेठी आनंद भवन, प्रियदर्शी जैन, टी के वेद सभी ने नवीन ट्रस्टियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आशा व्यक्त की कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में संस्था के उद्देश्यों का क्रियान्वयन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here