महावीर मय हुआ मानसरोवर

0
7

सकल समाज ने निकाली ऐतिहासिक प्रभात फेरी**

फागी संवाददाता

जयपुर 12अप्रैल 2025 भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर जयपुर द्वारा विशाल वाहन प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष एमपी जैन एवं कमलेश चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल फार्म स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ से प्रभात फेरी को मुख्य अतिथि राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन महावीर जयंती कार्यक्रम के समन्वयक विनोद जैन कोटखावदा ने झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रभात फेरी के मुख्य संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि प्रभात फेरी को रवाना करने से पूर्व पूर्ण विधि विधान से भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा करने के पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश रेणु काला ने ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त किया समाज के मंत्री सौभाग मल जैन के नेतृत्व में सभी का तिलक माल्यार्पण एवं साफा पहनकर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में
अध्यक्ष सुमित प्रकाश जैन, धन कुमार कासलीवाल, सुभाष जैन ने बताया कि प्रभात फेरी में सैकड़ो की तादाद में स्कूटर मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टरों पर महिलाएं पुरुष और बच्चे भगवान महावीर के जयकारों के साथ चल रहे थे कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कासलीवाल कुणाल काला ने बताया कि प्रभात फेरी अग्रवाल फार्म स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रवाना होकर थड़ी मार्केट स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मीरा मार्ग नेमिनाथ एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर हीरा पथ होते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर पहुंची समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाला एवं राजेंद्र सेठी ने बताया कि प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया विभिन्न स्थानों पर संयोजकों का स्वागत किया गया प्रभात फेरी के वरुण पथ पहुंचने पर 1008 दीपको से भगवान महावीर की महा आरती की गई कार्यक्रम के अंत में मुख्य संयोजक विनेश सोगानी ने प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए सभी का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया विशेष रूप से महिला मंडल की अध्यक्ष सुशील टोंग्या,तारामणि गोधा ,सुशीला रावका भंवरी देवी जैन, उर्मिला पाटनी ,हिमानी जैन एवं संयोजक गण मुकेश कासलीवाल कुणाल काला, मनोज लुहाड़िया ,जम्मू सोगानी, एडवोकेट राजेश काला ,सिद्ध कुमार सेठी ,सुरेश छाबड़ा, प्रकाश पाटनी,सुरेंद्र पाटौदी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर भगवान महावीर के जीवन पर विद्वानों द्वारा प्रकाश डाला गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here