प.पू. प्रवचन केशरी मुनिश्री 108 विश्रान्त सागर जी महाराज ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन छोटे से ग्राम चौरई जहाँ मात्र 30 से 35 घर की जैन समाज है परन्तु उत्साह व जन समूह देखने लायक रहा
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
9 नवंबर 2025
ग्राम चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
बुंदेलखंड के प्रथम उपसर्ग विजेता गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य विश्रांत सागर महाराज का भव्य पीछिका परिवर्तन कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे अभिषेक शांति धारा पूजन विधान के साथ समोसारण में गंणधर के रूप में विश्रांत सागर महाराज की दिव्य देशना खीरी देवों द्वारा शंका का समाधान किया उसके पश्चात विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई नगर के मुख्य मुख्य मार्ग से भ्रमण करती हुई
समारोह स्थल पर 2:30 पर भव्य पिछिका परिवर्तन समारोह विधानाचार्य अंकित भैया सभी कार्यक्रम संपन्न कराया
महाराज ने बताया की प्रभु की भक्ति से ही मुक्ति का मार्ग मिल सकता है दया धर्म का मूल है
बहुत दूर-दूर से मुनि भक्त इस समारोह में आए हैं उन्हें देखकर मुनि ने कहा यही धर्म की प्रभावना का बहुत बड़ा अंग है वर्ष भर में एक बार आकर भक्त गुरु का आशीष प्राप्त करते हैं इसी आशीष की कृपा से वर्ष भर वक्त को कभी परेशानी उत्पन्न नहीं होती छोटी मोटी परेशानी आने पर वह आशीष जीवन भर गुरु का साथ रहता है इसी गांव के कहीं लोगों ने बताया
ऐसा पीछिका परिवर्तन वर्षों से हमने नहीं देखा इस गांव के लोगों ने बताया कितना भव्य कार्यक्रम दूर-दूर बाहर से इतने लोग यहां पर आए हमारे छोटे गांव की बहुत बड़ी शोभा मुनि द्वारा कराई गई
छिंदवाड़ा परासिया कुंडा अमरवाड़ा सिंगोडी कुंवरपुर नागपुर शिवानी तेंदूखेड़ा चिरगांव घुवारा बड़ा गांव बूंदी नैनवा सागर अनेक प्रांतो से मुनि भक्तों ने पहुंचकर गुरु का आशीष प्राप्त किया
बाहर से पधारे सभी अतिथियों का वर्षा योग समिति द्वारा स्वागत सम्मान जोरदार किया गया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
राजस्थान व उत्तरप्रदेश के विभिन्न विभिन्न शहरों से गुरुभक्तों ने पहुँचकर अपनी गुरुभक्ति व समर्पण की मिसाल कायम की👌🏻👌🏻कार्यक्रम की शुरुआत में भव्य जुलूस में जैन व जैनेतर बन्धुओ ने बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई🥳🥳इस प्रकार से मुनि ससंघ का भव्य पिच्छिका कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ🙏🏻

















