महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

0
49

धन का विनाश विनाश नहीं :
विवेक का विनाश सर्वनाश का कारण है
– गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
6 जून शुक्रवार 2025
नेमिनाथ कॉलोनी भोपाल
प. पू. भारत गौरव सहस्रकूट विज्ञातीर्थ प्रणेत्री श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ नेमिनगर कॉलोनी भोपाल में विराजमान है । माताजी के मुखारविंद से अभिषेक शांतिधारा हुई ‌। तत्पश्चात पूज्य माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भक्तों ने प्राप्त किया। माताजी के कर कमलों में शास्त्र भेंट किया गया। तत्पश्चात माताजी ने उपस्थित जनसमूह को धर्म का बोध कराते हुए कहा कि – आज जो देश – विदेश में दिगंबर समाज का नाम क्यों सार्थक है ? तो जो देश में साधु – संत है उनके कारण दिगंबर समाज चल रहा है। क्योंकि दिगंबर साधु 23 घंटे की साधना करते हैं और आप 1 घंटे उनकी सेवा भक्ति करते हैं। उनकी आहारचर्या कराके जो पुण्य कमाया उसका फल है आप दिगंबर समाज कहलाये। इसलिए धर्म के साधन बार बार मिलने पर भी उससे उबना नहीं डूबना सीखें और संसार के साधन जितनी बार भी मिलें उसमें डूबना नहीं बल्कि उससे उबना सीखें। धन का विनाश कोई विनाश नहीं अपितु विवेक का विनाश, सर्वनाश का कारण।
आगामी 8 जून 2025 को क नेमिनगर भोपाल मे श्री जिन सहस्रनाम महार्चना का भव्य आयोजन किया जाएगा। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर दर्शनों लाभ प्राप्त करें
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here