महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

0
5

विचार ही विकास की राह दिखाकर मनुष्य को महान बनाते हैं
/मुनि विश्रांत सागर महाराज
/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
27 मई सोमवार 2025
मध्य प्रदेश नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांतिनाथ भगवान का त्रय कल्याण दिवस अपार धर्म प्रभावना से मनाया गया
इस अवसर पर प्रातःकाल भगवान का अभिषेक शांति धारा निर्वाण लड्डू चढ़ाया समिति के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप सचिन अभिषेक आशा जैन बताया की पंचकल्याण की द्वितीय वर्षगांठ पर 16वे तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का त्रय कल्याण दिवस अपार धर्म प्रभावना अपार भक्तों के सानिध्य में मनाया
आचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य विश्रांत सागर महाराज ने तीन दिवसीय आयोजन किया मुनि के पाद पक्षालन का सौभाग्य राहुल जैन बिरसा बैरासिया परिवार को प्राप्त हुआ शास्त्र भेंट रतन बाई विनोद जैन प्राप्त हुआ
मुनि ने धर्म सभा में बताया जो दिखाई दे रहा है वह सत्य हो जरूरी नहीं है जो नहीं दिखाई दे रहा वह भी सत्य ना हो यह भी जरूरी नहीं है हमें आत्मा दिखाई नहीं देती हमारे पूर्वज चले गए वह दिखाई नहीं देते पर उनके संस्कार आज भी जीवित हैं विचारों से ही व्यक्ति महान बनता है हमारे विचार हमें विकास का मार्ग बताते हैं जैसी तुम्हारी दृष्टि होगी वैसे ही दृष्टि तुम्हें दिखाई देगी
तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपार भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया
75 वर्षीय गुलाबचंद ने बतलाया कि यह पहला अवसर है जब जिनालय के अंदर अपार भक्तों ने लाभ प्राप्त किया है महाराज के प्रवचन सुनने आसपास के लोग भी उमड़ते हैं
सभी भक्तों को मुनि ने अपना आशीष दिया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here