महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

0
1

निवाई में उपाध्याय विकसंत सागर एवं मुनि समत्व सागर महाराज की भव्य अगवानी के साथ हुआ मंगल प्रवेश, में उमडा जैन समाज जैन समाज
20 फरवरी गुरुवार 2025
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

जैन संतों के जुलूस में जगह जगह मार्ग में पुष्प वर्षा एवं रंगोली बनाकर किया स्वागत सत्कार

निवाई – सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में राष्ट्रीय संत समाधि सम्राट गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य उपाध्याय विकसंत सागर महाराज जैन मुनि समत्व सागर महाराज संध एवं मुनि साक्ष्य सागर महाराज संघ एवं भारत गौरव गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी संध का निवाई में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। जैन धर्म प्रचारक जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि सभी जैन संतों का गुरुवार को सुबह चेनपूरा गुन्सी से मंगल विहार कर पार्श्वनाथ जैन मंदिर शिवाजी कालोनी पहुंचे जहां मंदिर कमेटी द्वारा अगुवानी की। इसके बाद गाजे बाजे से जुलुस बनाकर जमात रोड गणगोरी बाजार होते हुए नसिंया जैन मंदिर पहुंचे जहां सभी संतों ने भगवान शांतिनाथ जी के दर्शन किए एवं आर्यिका श्रुतमति सुबोध मति एवं विशेष मति माताजी से मंगल मिलन हुआ। मीडिया प्रभारी विमल जौंला जैन गजट पेपर को जानकारी देते हुए बताया एवं राकेश संधी ने बताया कि नसिंया जैन मंदिर से बेंड बाजों के द्वारा जुलुस रवाना होकर चोहट्टी बाजार होते हुए बिचला जैन मंदिर पहुंचा

जहां मंदिर कमेटी ने पादप्रक्षालन करके अगुवानी की। इस दौरान जैन संतों का जयधोष के साथ जुलूस रवाना होकर बड़ा जैन मंदिर चतुर्भुज बाजार बंपुई वाली धर्मशाला में चंद्रप्रभु जैन मंदिर अहिंसा सर्किल भगवान महावीर मार्ग होते हुए श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पहुंचा जहां सुशील आरामशीन विष्णु बोहरा सुनील भाणजा नवरत्न टोंग्या निखिल जैन महेन्द्र चंवरिया मनोज पाटनी महावीर प्रसाद पहाड़ी सन्मति चंवरिया महावीर प्रसाद पराणा रामपाल चंवरिया नेमीचंद सिरस पवन बोहरा सुशील गिन्दोडी़ महावीर प्रसाद माधोराजपुरा गोपाल कठमाणा त्रिलोक सिरस दिनेश गिन्दोडी़ ज्ञानचंद सोगानी शंभु कठमाणा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पाद्प्रक्षालन एवं आरती उतारकर अगुवानी करने का परम सौभाग्य प्राप्त किया । इस दौरान मंदिर परिसर में धर्म सभा आयोजित हुई जिसमें पादप्रक्षालन करने का सौभाग्य भंवरलाल चांदसेन मालपुरा एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य हुकमचंद संजय जैन बड़ागांव को मिला। सभा का मंगलाचरण विमल पाटनी ने किया। इससे पूर्व बुधवार को नेशनल हाईवे स्थित चेनपुरा इंडस्ट्रीज नूतन आचार्य शांतिसागर भवन पहुंचे जहां उधोगपति सुशील नीरा जैन विष्णु ममता बोहरा रामपाल चंवरिया विमल जौंला अशोक रजवास सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पाद्प्रक्षालन एवं आरती उतारकर अगुवानी की उसके पश्चात आचार्य शांतिसागर भवन का लोकार्पण करने का सौभाग्य सुशील नीरा जैन राहुल जैन आरामशीन को मिला। श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु बोहरा एवं विमल जौंला ने बताया कि उपाध्याय विकसंत सागर महाराज संध एवं मुनि समत्व सागर महाराज सहित अनेक जैन मुनियो का विज्ञा तीर्थ में मंगल प्रवेश हुआ। विज्ञा तीर्थ पर गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी संध से सभी जैन संतों का मिलन हुआ। मंगल प्रवेश जुलूस में विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल, जिन श्री महिला मण्डल, णमोकार महिला मण्डल, चंद्रप्रभु महिला मण्डल, शांतिसागर पाठशाला के बालक बालिकाओं सहित अनेक संस्थाओं के महिलाएं और पुरुष मौजूद थे
। धर्म नगरी निवाई में साधुओं के आगमन से पूरे नगर में ऐसा उत्सव लगा की जिसे जैन नहीं अजेन लोगों ने भी मुनि संघ का का स्वागत सम्मान किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here