भगवान महावीर सहित विभिन्न झांकिया बनी आकर्षण
भीलवाड़ा, 10 अप्रेल । सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव को लेकर गुरुवार सुबह आमलियो की बारी से श्रीजी को रथ में विराजित कर आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य ऐलक श्री क्षीरसागर महाराज के सानिध्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
मीडिया प्रभारी प्रकाश पाटनी ने बताया कि श्री बाहुबली जैन वेलफेयर सोसायटी के संयोजन में निकली शोभायात्रा स्वाध्याय भवन सहित राजेन्द्र मार्ग, रेलवे स्टेशन, नेताजी सुभाष मार्केट सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: आमलियो बारी में संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रीजी की जगह-जगह आरती उतारी गई। शोभायात्रा में पूरे मार्ग में भगवान महावीर के जयकारे गूंजते रहे। समाजजन स्वेत वस्त्र, महिला केसरिया चुनरी साड़ी ड्रेस कोड में उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में शामिल हुए और हाथों में तख्तियां लिए भगवान महावीर का शांति का संदेश दिया। जगह-जगह किए गए भक्ति नृत्य में महिलाएं झूम उठी। शोभायात्रा में भगवान महावीर को पालना झुलाते समाजजन, हाथ करघे से खादी वस्त्र निर्माण, विशुद्ध देशना, बग्गी में सवार भगवान महावीर के माता-पिता राजा सिद्धार्थ- माता त्रिशला की झाांकी आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा में जगह-जगह राजा सिद्धार्थ- माता त्रिशला की गोद भराई की गई। प्रभावना के रूप में सुखे मेवे का वितरण किया गया। जगह-जगह समाजजनों के लिए छाछ व शीतल पेय की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के समापन पर अग्रवाल उत्सव भवन में आदिनाथ नवयुवक मंडल के संयोजन में सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक स्नेह भोज हुआ। शोभायात्रा में अध्यक्ष सोहन गंगवाल, सचिव प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, श्री बाहुबली जैन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, सचिव राजकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष हीराचंद चांदीवाल, सहसचिव वीरेन्द्र छाबड़ा,और राकेश पाटनी, प्रवीण चौधरी, जयकुमार कोठारी, नरेश गोधा, सुभाष हुमड़, कैलाश पाटनी, राकेश बघेरवाल, निर्मल जैन, अशोक छाबड़ा सहित कई समाजजन मौजूद थे।
प्रकाश पाटनी
संवाददाता आधुनिक राजस्थान
भीलवाड़ा