महावीर जयंती पर मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा अनुरोध पत्र

0
39

नई दिल्ली, 21 मार्च 2025– भगवान महावीर देशना फाउंडेशन की ओर से आज माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी को महावीर जयंती (10 अप्रैल 2025) के शुभ अवसर पर दिल्ली में मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु आधिकारिक अनुरोध पत्र सौंपा गया।

फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह किया कि भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और विश्व बंधुत्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह आवश्यक है कि इस पावन दिवस पर मांस और मदिरा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए।

इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक श्री मनोज कुमार जैन ने कहा,
“भगवान महावीर के उपदेश हमें शांति, करुणा और अहिंसा का मार्ग दिखाते हैं। महावीर जयंती के दिन इस पवित्र संदेश को सशक्त करने के लिए दिल्ली सरकार को यह महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहिए।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदैव “अहिंसा परमो धर्मः” के सिद्धांत के समर्थक रहे हैं और उन्होंने इसे वैश्विक मंचों पर भी प्रस्तुत किया है।

फाउंडेशन को पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली सरकार इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी और महावीर जयंती को अहिंसा और शांति के प्रतीक रूप में स्थापित करने में सहयोग करेगी।

संपर्क करें:
मनोज कुमार जैन
डायरेक्टर
भगवान महावीर देशना फाउंडेशन
9810006166

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here