बूंदी, 11 मार्च। सकल जैन समाज के द्वारा वर्ष 2025 में मनाई जाने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए समाजसेवी ओमप्रकाश ठग को संयोजक एवं प्रकाश महात्मा को उपसंयोजक बनाया गया हैं तथा अध्यक्ष संजय जैन द्वारा सुनील बाकलीवाल को उपसंयोजक मनोनीत किया।
चौगान जैन नोहरा आश्रम में अध्यक्ष संजय जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोषाध्यक्ष रामविलास जैन ने गत वर्ष के महावीर जयंती महोत्सव का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदना की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भगवान महावीर जयंती पर वृक्षारोपण किया जाएगा तथा अहिंसा सर्किल की आकर्षक सजावट की जाएगी तथा भगवान महावीर के संदेशों को सर्किल पर लगाया जाएगा।
बैठक में संरक्षक त्रिलोकचंद जैन, ओमप्रकाश बडजात्या, विमल भण्डारी, फणीभूषण सुरलाया सहित सदस्यांे ने अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री महावीर जैन धनोप्या ने आभार व्यक्त किया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बून्दी
चौगान जैन नोहरा आश्रम में अध्यक्ष संजय जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोषाध्यक्ष रामविलास जैन ने गत वर्ष के महावीर जयंती महोत्सव का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदना की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भगवान महावीर जयंती पर वृक्षारोपण किया जाएगा तथा अहिंसा सर्किल की आकर्षक सजावट की जाएगी तथा भगवान महावीर के संदेशों को सर्किल पर लगाया जाएगा।
बैठक में संरक्षक त्रिलोकचंद जैन, ओमप्रकाश बडजात्या, विमल भण्डारी, फणीभूषण सुरलाया सहित सदस्यांे ने अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री महावीर जैन धनोप्या ने आभार व्यक्त किया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बून्दी