महावीर इंटरनेशनल वीरा प्रिय दर्शना का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ……

0
2

प्रेस नोट दिनांक 31.10.2025
महावीर इंटरनेशनल वीरा प्रिय दर्शना का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ……
महावीर इंटरनेशनल वीरा प्रिय दर्शना डूंगरपुर के सत्र 2025-27 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल रिजन -4 के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड के मुख्य आथित्य एवं डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन के चेयरमैन पृथ्वीराज जैन की अध्यक्षता , समारोह गौरव इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया, इंटरनेशनल डायरेक्टर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सुनील गांग, सुरेश चंद्र गांधी, डूंगरलाल पटेल, हर्षवर्धन जैन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
केंद्र की सचिव पुष्पक जैन ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का उपरणा, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष कल्पना दोषी ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के सेवा प्रकल्प बताए एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी । उन्होंने केंद्र को सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव पुष्पक जैन ने अपने पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।विशिष्ट अतिथि सुनिल गांग, अन्तरराष्ट्रीय निदेशक एजुकेशन, स्किल डवलपमेंट एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ने महावीर इंटरनेशनल ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए एजुकेशन एवं स्किल डवलपमेंट की आवश्यकता पर जोर दिया । इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने केंद्रों की संख्या अबकी बार पांचसो पार की बात कही। उन्होंने सभी सदस्यों से प्रतिदिन रात्रि चौपाल में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए इसकी संख्या भी 500 पार ले जाने का आह्वान किया। सभी ने डुंगरपुर केंद्र के सेवा स्तंभ वयोवृद्ध विनोद दोशी, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर के जीवन भर किये सेवा कार्यों की सराहना कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। डूंगरपुर-बांसवाडा जोन के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन ने जोन एवं संस्था की योजनाओं के बारे में बताया ।गवर्निंग काउंसिल के विशेष आमंत्रित सदस्य वीर डूंगर जी पटेल ,गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अजीत कोठिया,सुरेश गांधी, हर्षवर्धन जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर केंद्र के चेयरमैन विजय जैन ने वीरा प्रियदर्शना केंद्र की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रदान की। इसके उपरांत नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड के द्वारा सम्पन्न करवाया गया। नवीन कार्यकारिणी में कल्पना दोषी अध्यक्ष , पुष्पक जैन सचिव, कनकलता जैन, साधना जैन उपाध्यक्ष, निधी गाँधी कोषाध्यक्ष, श्वेता सरैया ,रितु दोषी सह कोषाध्यक्ष एवं रेखा गोठी ,पुजा जैन को सह सचिव पद की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन राजेश डेण्डू एवं साधना जैन ने किया।आभार कनकलता जैन ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here