महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के तत्वावधान में भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडें

0
81

महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा 25.5.2024 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई बागीदौरा में मुख्य अतिथि प्रधान सुभाष खराड़ी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी बांसवाड़ा ,डूंगरपुर जॉन के सचिव विनोद दोसी, प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य भरत जी ट्रेलर ,ग्राम बागीदौरा के सरपंच रुक्मणी आर्य, महावीर इंटरनेशनल शाखा सचिव कैलाश पंचोरी, वीर सदस्य जगजी कटरा, सुरेश दोसी, दिनेश चरपोटा, जीव दया परिवार के अध्यक्ष आशीष पंचोली के सानिध्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को मूक पक्षियों के लिए परिंढें वितरण किए गए एवं संस्थान परिसर में वृक्षों की डालियो पर परिंडे बाधे गए इस अवसर पर सभी छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उपस्थित सभी अतिथियों को महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से ऊपरना उड़ा कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा प्रत्येक गांव- गांव ,ढाणी, मजरों में जाकर महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा इन आसमान में उड़ने वाले प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे वितरण किये जा रहे हैं एवं चिन्हित स्थानों पर पशुओं के लिए पानी की टंकियां रखी गई है इस अवसर पर प्रधान जी सुभाष जी ने कहा कि इन प्यासे पक्षियों के पानी की व्यवस्था का कार्य बहुत अनुकरणीय है ,पशु पक्षियों की सेवा के लिए यह पुण्य कार्य किया जा रहा है, इस हेतु नौगामा शाखा को हमारा बहुत-बहुत साधु वाद इस अवसर पर बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन सचिव विनोद दोसी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में सेवा कार्य किया जा रहे हैं ,सरपंच साहिबा रुक्मणी आर्य ने कहा कि इस पुण्य कार्य में हम सभी को सहयोग प्रदान करना चाहिए संस्थान के प्रधानाचार्य ने बड़ी प्रसन्नता प्रकट की कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस भीषण गर्मी को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल द्वारा हमारे संस्थान में यह पुण्य का जो कार्य किया है हम सब उसकी अनुमोदना करते हैं उपस्थित सभी छात्रों को सुरेश चंद्र गांधी ने यह संकल्प दिलाया कि प्रतिदिन प्रातः उठने के बाद एक लोटा पानी इन परिंडे में डालेंगे एवं इन पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था करेंगे सभी छात्र छात्राओं संकल्प करने के बाद संस्थान के परिसर में वृक्ष की डालियो के ऊपर परिंडे बांधे गए कार्यक्रम में संस्थान के स्टाफ निखिल दोषी ,गौरी शंकर, मुकेश खराड़ी ,गोविंद ,अब्दुल ,विकास ,रामचंद्र, हरीश, अंकुश ,राहुल ,मयूर ,अशोक , एवं पवन ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन निखिल दोसी द्वारा किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here