देहदान, नेत्रदान, रक्तदान एवं मोक्ष वाहिनी संचालन पर सार्थक चर्चा …….
महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़, जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, पर्यावरण प्रभारी रवि जैन एवं रतन जैन फलोदिया सहित 19 वक्ताओं ने नेत्रदान, मरणोपरांत देहदान, रक्तदान तथा सभी एम आई केंद्रों पर मोक्ष वाहिनी संचालन पर व्यापक रूप से चर्चा की। गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि वागड़ जोन में गढ़ी परतापुर केन्द्र द्वारा अभी तक 12 लोगों द्वारा देहदान ओर 25 द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने मोक्ष वाहिनी संचालन पर सभी से सकारात्मक सुझाव मांगे। सभी से 30वे अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में सक्रियता से हिस्सा लेने अनुरोध किया गया। बैठक को प्रदीप टोंग्या, नीलू मेहरा, नागरमल जांगिड़, महेश कुमार मुंड, राजलक्ष्मी भंडारी, सुंदरलाल सुराना, रामपाल रोकना, शिल्पा जैन, श्याम सुंदर जालान, टी सी बाफना, टोडरमल चोपड़ा, आरती महेश मुंड, सुरेश गांधी नौगामा एवं अजीत कोठिया डडूका ने सम्बोधित किया। नीलू मेहरा ने रक्तदान पर सटीक काव्य पाठ किया। संचालन रवि जैन ने किया आभार महेश कुमार मुंड ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha