महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल: एक दिव्य अनुभव: किसी भी एन जी ओ की तरफ से अपनी तरह का पहला डिजिटल प्रयास

0
2

महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल: एक दिव्य अनुभव: किसी भी एन जी ओ की तरफ से अपनी तरह का पहला डिजिटल प्रयास…………..
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल किसी भी एन जी ओ द्वारा अपने सदस्यों से प्रतिदिन संपर्क कर डिजिटली रूबरू होने का प्रथम प्रयास है। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सी ए अनिल जैन का ये ख्वाब दो वर्ष पूर्व हकीकत में बदला जब प्रतिदिन रात्रि 8.30से 9.30तक सभी सदस्य ई चौपाल में ऑनलाइन आते है और संस्था के विकास, सेवा कार्यों, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, अंगदान, महिला सशक्तिकरण, सी एस आर, स्वच्छता, बेबी किट, सेनेटरी नेपकिन, साक्षरता, बाल विवाह विरोध, कन्या भ्रूण हत्या विरोध, सामाजिक समरसता, स्वेटर वितरण, जीवन रक्षक टैबलेट वितरण, रोजगार, विकलांगता निवारण ओर मासिक मुखपत्र महावीर प्रवाह, सेंटर ओर मेंबरशिप डेवलेपमेंट सहित अनेकों जन जागरण और जनहित के विषयों पर चर्चा करते हैं। चौपाल को शुरुआती दौर में इसके कन्वीनर रतन चोरड़िया ने इसे लोकप्रियता प्रदान की। वर्तमान में इसका नेतृत्व अंतराष्ट्रीय निदेशक नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया डडूका कर रहे है। महावीर इंटरनेशनल का चौपाल वो माध्यम है जहां इसका साधारण सदस्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से सीधे रूबरू हो सकता है। अपने सभी सदस्यों को रोजाना अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ओर अधिकार देने वाला महावीर इंटरनेशनल विश्व का पहला एन जी ओ है। चौपाल को रोचकता प्रदान करने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन, महासचिव सोहनलाल वैद्य, अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, महेश कुमार मूंड, रतन चोरड़िया, प्रदीप टोंग्या, अजीत कोठिया, पृथ्वीराज जैन, सुरेश गांधी, निधि गांधी, निर्मल सिंघवी, राजलक्ष्मी भंडारी, आरती मूंड, सुनीता जम्मार, कल्पना दोशी, रवींद्र कुमार जैन, सुरेंद्र मारोठी आदि वो पदाधिकारी हैं जो चौपाल में नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं। महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल इसके सदस्यों के अलावा इसके माइक्रोसॉफ्ट टीम लिंक के माध्यम से कोई भी ज्वाइन कर सकता है। चौपाल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने सभी से नियमित रूप से ई चौपाल ज्वाइन कर अपनी सामाजिक विकास में दक्षता हासिल करने आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here