महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल में विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया ……………….
महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल में 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ. शेखर बुट्टे, उप निदेशक पशु चिकित्सा विभाग थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज पांडे एवं डॉ. राजेश नवाडे पशु चिकित्सा अधिकारी बांसवाड़ा थे। प्रारंभ में प्रार्थना वीरा निधि गांधी ने प्रस्तुत की। अतिथियों का परिचय इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने दिया। स्वागत उद बोधन वीर रवि जैन ने दिया। तीनों ही वक्ताओं ने महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से पशु कल्याण दिवस मनाने की अवधारणा का अभिनंदन किया। डॉ. शेखर बुट्टे ने कहा की मूक पशुओं की सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर 1962पर कॉल किया जा सकता है। पशुओं पर अत्याचार पर पशु क्रूरता निवारण एक्ट के तहत सजा का भी प्रावधान है। डॉ नवाडे ने कहा की हम पशु कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहते हैं और विभाग पूरे देश में मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी सेवाएं प्रदान करता है। डा. पांडे ने विभिन्न एक्ट के तहत पशुओं को, गौ शालाओं को प्राप्त सुविधाओं की जानकारी दी। तीनों चिकित्सकों ने वीर निर्मल जैन, वीरा राजलक्ष्मी भंडारी की शंकाओं का भी समाधान किया। वेबिनार में श्याम सुंदर जालान, संजय बेद, सुरेश गांधी, पृथ्वीराज जैन, चौपाल के पूर्व मुख्य कन्वीनर रतन लाल फलौदिया, महेश कुमार मूंड, कल्पना दोशी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप भंडारी, सुनीता जम्मार, उमा जैन सिलीगुड़ी , डा के. के. जैन सहित 36 से अधिक वीर वीराओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार प्रदर्शन प्रदीप टोंग्या ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha