महावीर इंटरनेशनल” का स्वर्ण जयंती समारोह — सेवा, समर्पण और उत्साह का उत्सव जयपुर में 5-6 जुलाई 2025 को भव्य आयोजन संपन्न

0
6

महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती का भव्य आयोजन 5 एवं 6 जुलाई को जयपुर के बिरला सभागार और अल्बर्ट हॉल से संबद्ध विभिन्न स्थलों पर “सैल्यूट – 50 वर्षों की सेवा, समर्पण और उत्साह-उल्लास का आयोजन” थीम के साथ अत्यंत भव्यता व गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य तथा गोल्डन थ्रेड टीम के अजीत कोठिया ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। इस भव्य संध्या में देशभर के 150 से अधिक सदस्यों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की थीम थी – “अनेकता में एकता”पंजाब, हरियाणा, कुल्लू, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिलीगुड़ी, तेलंगाना और चेन्नई की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । हाड़ा रानी का बलिदान,मध्य प्रदेश के गोंड जनजातीय नृत्य,महाराज छत्रपति शिवाजी की वीरगाथा इन विषयों पर आधारित नाट्य और नृत्य प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रभावशाली रहीं।विशेष आकर्षण रही – “द वुमनियाज़ बैंड” की जोशीली प्रस्तुति, जिसमें नई-पुरानी गानों की मेलोडी पर श्रोता झूम उठे।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रतीक श्रीमती सिद्धि जौहरी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ अंजू अमिताभ विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रों से आए 74 संस्थापक सदस्य, पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिवों को सम्मानपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
6 जुलाई 2025 को “सैल्यूट वॉकथॉन” – मानवता के लिए एक कदम सुबह जयपुर की ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से “सैल्यूट वॉकथॉन” की शुरुआत हुई, जो बिरला ऑडिटोरियम पर सम्पन्न हुई।
इस मानवीय उद्देश्य वाले वॉकथॉन में 1300 से अधिक सदस्य शामिल हुए।
राजस्थान पुलिस बैंड ने अपनी मधुर वाद्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
जयपुर जीप क्लब का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।
आर जे मोहित शर्मा ने मंच संचालन द्वारा पूरे आयोजन में ऊर्जा भर दी। स्वर्णिम गुब्बारों को आकाश में छोड़कर विकास और सेवा के संकल्प को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया।
सम्मान समारोह एवं विचार-सत्र में आयोजित सम्मान समारोह में दानदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को “ अभिनंदन एवम स्पर्श” सम्मान प्रदान किया गया।साथ ही, आगामी वर्षों की दिशा व एन जी ओ की कार्यशैली पर विचार-विमर्श सत्र आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे कमल किशोर चेटीवाल – मैनेजिंग डायरेक्टर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड , पंकज ओस्तवाल – डायरेक्टर, ओस्तवाल ग्रुप , ऋषभ हेमानी – राजस्थान यूनिसेफ प्रमुख ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल कुमार जैन ने की।महासचिव वीर अशोक कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष वीर सुधीर कुमार जैन ने सभा को संबोधित किया।
मुख्य संयोजक वीरा डॉ. रश्मि सारस्वत, संयोजक वीरा अलका दुधड़िया ,समितियों के नियोजक वीरा नंदिनी छलानी, वीरा सुनीता जैन, वीरा सुधा खंडेलवाल, वीरा रश्मि आर्य, वीरा डॉ. आशु मलिक, वीरा वंदना बख्शी ,वीर आयुष जैन, वीर हस्तीमल बांठिया, वीर रविन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष योगदान दिया ।
देशभर से आए विभिन्न केंद्रों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन की “लक्ष्य 75” योजना की दिशा को मजबूती दी। आयोजन में वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा से 66वीर वीराओ ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here