महावीर इंटरनेशनल का शपथ समारोह आज एक अक्टूबर को अजीत कोठिया, सुरेश गांधी ओर हर्षवर्धन जैन लेंगे गवर्निंग काउंसिल सदस्य की शपथ.

0
2

महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की गवर्निंग काउंसिल वर्ष 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह आज एक अक्टूबर की रात्रि 8.30बजे ऑनलाइन आयोजित किया गया है। समारोह में डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन से अजीत कोठिया डडूका, सुरेश गांधी नौगामा तथा हर्षवर्धन जैन डूंगरपुर से गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। नवनियुक्त अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि फिलीपींस गणराज्य में भारत के राजदूत हर्ष कुमार जैन होंगे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डा. रमेश निर्मल बंब, वरिष्ठ हिंदी पत्रकार होंगे। वागड़ जोन के लिए यह पहला अवसर है जब यहां के तीन समाजसेवी गवर्निंग काउंसिल के लिए मनोनीत किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here