फागी संवाददाता
अजमेर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के संरक्षक कमल गंगवाल एवं सचिव विजय पांड्या ने बताया कि 21जनवरी 2025 को अजमेर के पदाधिकारीयों द्वारा नाथद्वारा व उदयपुर के आसपास के तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन करते हुए महावीर इंटरनेशनल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किया जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी देने व सदस्य जोड़ने के लिए स्थानीय सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से चर्चा की ओर उन्हें महावीर इंटरनेशनल से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुकेश गहलोत के नेतृत्व में अजमेर से आए पदाधिकारीयों का नाथद्वारा में स्थित स्टेच्यू ऑफ बिलिफ विश्वास स्वरूपम पर दुपट्टा व मोतियों की माला पहनाकर भव्य किया स्वागत।इस मौके पर कमल गंगवाल, विजय पांड्या, मुकेश गहलोत,आदित्य गहलोत,मोना जैन, रूबी जैन,महक जैन,देवर्ष गंगवाल, पुनित शर्मा आदि थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान