महावीर इंटरनेशनल के डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन की मंथन बैठक सुखोदय तीर्थ नौगामा में सम्पन्न

0
2

बागीदौरा- महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर बांसवाड़ा वागड़ जोन के पदाधिकारियो की अर्द्ध वार्षिक मंथन बेठक सुखोदय तीर्थ नसियाजी नोगामा में जोन अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन की अध्यक्षता, अजीत कोठिया के मुख्य आतिथ्य, गवर्निंग कॉन्सलिंग सदस्य हर्षवर्द्धन जैन ,प्रेरणा शाह,निधि गांधी के विशिष्ट आतिथ्य तथा जोन सचिव विनोद दोसी के संयोजन में आयोजित की गई। केंद्र अध्यक्ष सुरेश गांधी ,सचिव कैलाश मोदी व जगजी कटारा कवि उत्सव जैन ने अतिथियों का पगड़ी व उपरणा पहनाकर स्वागत किया। जोन सचिव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । पृथ्वीराज जैन ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि अजीत कोठिया ने ई चौपाल की जानकारी दी। डूंगरपुर केंद्र अध्यक्ष विजय जैन ने डूंगरपुर केंद्र द्वारा संचालित स्थाई प्रोजेक्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में विशेष सेवा कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। बेठक में कलिंजरा, गांगड़तलाई, खोड़न, घाटोल, डडूका ,बागीदौरा, बांसवाड़ा, माही वीरा बाँसवाड़ा, प्रिय दर्शनी वीरा केंद्र डूंगरपुर , वामा वीरा केंद्र सागवाडा, बड़ोदिया, पीठ, व प्रियकारिणी वीरा केंद्र बागीदौरा सहित 19 केंद्रों के अध्यक्ष ,सचिव, कॉर्डिनेटर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विनोद दोसी ने बताया कि अपैक्स द्वारा प्रत्येक जोन में एक गाँव को गोद लेने की कार्य योजना बनाई जा रही है तथा, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण , व स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष सेवा कार्य करने के प्रयास किये जा रहे। अंत मे तिरंगे झंडे के साथ देशप्रेमी गीतों की गूंज के साथ समापन किया गया। इस अर्द्ध वार्षिक मंथन अधिवेशन की सम्पूर्ण मेजबानी नोगामा केंद्र द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here