महावीर इंटरनेशनल के दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजन की धूम 5 एवं 6जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडोटोरियम में ………………..
महावीर इंटरनेशनल अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजन 5एवं 6जुलाई 2025को बिड़ला ऑडोटोरियम जयपुर में हजारों वीर वीराओ की उपस्थिति में सम्पन्न करेगा। आयोजन की मुख्य कन्वीनर डॉ रश्मि सारस्वत ने बताया दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजनों में 6जुलाई को प्रातः 5.30बजे सैल्यूट वाकैथान कार्यक्रम का आगाज़ ध्वजारोहण के साथ होगा। बिड़ला ऑडोटोरियम में प्रातः दीप प्रज्वलन के साथ 10.30बजे मुख्य समारोह प्रारंभ होगा जो शाम 5बजे हाइ टी तक चलेगा। कार्यक्रम में दानदाताओं, सहयोगियों का बहुमान किया जाएगा।
लक्ष्य 75के तहत आनेवाले 25वर्षों का विज़न प्रेजेंटेशन होगा। अंतिम आयोजन स्पर्श के तहत निस्वार्थ सेवा भावना का सम्मान आयोजन बड़ी रोचकता के साथ संपन्न होगा जिसमे केन्द्रों ओर समर्पित टीम मेंबर्स का बहुमान किया जाएगा।
आयोजन 5जुलाई को भी अपराह्न 3 बजे से बिड़ला ऑडोटोरियम में चलेगा जहां संस्थापक सदस्य सम्मान के बाद रंगारंग सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण रहेगी। आयोजन के अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, डॉ सौम्या गुर्जर, महापौर जयपुर नगर निगम,कमल किशोर छाटीवाल, एम डी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, पदम श्री कनु भाई हंसमुख भाई टेलर, मनोज गुप्ता इंडियन ऑयल के राजस्थान राज्य हेड, ऋषुभ हिमानी, यूनिसेफ चीफ़ राजस्थान तथा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी होंगे।
डॉ सारस्वत ने बताया कि दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजनों में पूरे देश में फैले 350 एम आई केंद्रों के हजारों वीर वीरा और कई विशिष्ट मेहमान ओर सेवा मनीषी शिरकत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन ने इसे महावीर इंटरनेशनल के इतिहास का भव्यतम आयोजन बताया जो गुलाबी नगरी जयपुर में एक नया इतिहास बनाने जा रहा है। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा से आयोजन मे 64 सदस्यीय दल जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन के नेतृत्व में हिस्सा ले रहा है। उदयपुर रीजन से बड़ा 173 सदस्यीय दल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़ के नेतृत्व में हिस्सा ले रहा है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha