महावीर इंटरनेशनल जोनल विजिट डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन के 7 केंद्रों का दौरा किया…….
महावीर इंटरनेशनल के वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा के पदाधिकारियों ने जोन के 7केंद्रों का 2026के प्रथम माह में विजिट कर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। दौरे में इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया, जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, जोन सचिव विनोद दोसी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरेश गांधी तथा कलिंजरा केंद्र चेयरमैन नरेश मेहता ने गढ़ी परतापुर, नौगामा, बागीदौरा, कलिंजरा , कुशलगढ़, बड़ोदिया तथा डडूका केंद्रों का दौरा किया। कुशलगढ़ में केंद्र विजिट के साथ टीम ने डा. निधि जैन की सखि एवं प्रतिध्वनि संस्थान का विजिट कर वहां लड़कियों एवं महिलाओं को रोजगार प्रदान करने वाले सिलाई केंद्रों की जानकारी ली। आयोजन मे टीम ने कुशलगढ़ केंद्र के सदस्यों को जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित की। बड़ोदिया में महेश खोड़निया एवं जयंतीलाल जैन, बागीदौरा में विनोद दोसी तथा नौगामा केंद्र पर सुरेश गांधी ने सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। डडूका एवं गढ़ी परतापुर केंद्रों की सदस्यता, फीस, रिपोर्टिंग एवं मेडिकल हेल्थ सर्विसेज की जानकारियां गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने दी। टीम ने दिसंबर माह में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए महावीर प्रवाह एक्सप्रेस साप्ताहिक के माध्यम से डडूका केंद्र को प्रदत्त सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी। जोनल विजिट कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज जैन ने किया, आभार विनोद दोसी ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














