महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के राजेश बड़जात्या अध्यक्ष , धनुकुमार जैन सेक्रेटरी बने

0
2

फागी संवाददाता
11 अगस्त
जयपुर थंब की नसिया में प्रसिद्धसमाजसेवी डॉ राजेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर की साधारण सभा में मार्च 2027 तक राजेश बड़जात्या को उनकी सराहनीय सेवाओं को देखतेहुए अध्यक्ष मनोनीत किया गया |
तत्पश्चात नव अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने नई कार्यकारिणी का गठन किया जो इस प्रकार से है —संस्थापक अध्यक्ष — जे के जैन
अध्यक्ष — राजेश बड़जात्या
उपाध्यक्ष — डॉ राजेंद्र कुमार जैन
उपाध्यक्ष — सुरेश जैन बांदीकुई
सेक्रेटरी — धनुकुमार जैन
ज्वाइंट सेक्रेटरी — सुनील बज
कोषाध्यक्ष — वीर कुमार जैन
कार्यकारिणी सदस्य गण
— महावीर सेठी
— विपिन बज
— अशोक सोगानी
— महेंद्र छाबड़ा
— परेश पाटनी
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष श्री जे .के .जैन को उनके शानदार, गरिमामयी अध्यक्षीय कार्यकाल के लिये नव नियुक्त अध्यक्ष श्री राजेश बड़जात्या ने खूब खूब बधाई व धन्यवाद देते हुए मंगलमयी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आभार जताया है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here