फागी संवाददाता
महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के अध्यक्ष जे के जैन व सचिव राजेश बड़जात्या ने बताया कि जोहरी बाजार दिगंबर जैन महिला समिति द्वारा संचालित श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम (वृद्धाश्रम) मोती सिंह भौमियों का रास्ता, जौहरी बाजार,में चांदबाई सेठी पारमार्थिक ट्रस्ट के श्री वीरेंद्र जी – शांता जी जैन सेठी एवं श्री अशोक जी -रश्मि जी जैन चांदवाड के आर्थिक सहयोग से 20 कुर्सियां महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर द्वारा उपयोग हेतु प्रदत की गई | कार्यक्रम में समाज सेवी डॉ राजेन्द्र कुमार जैन उपाध्यक्ष व धनु कुमार जैन कोषाध्यक्ष ने अवगत कराया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर समाज सेवा के अनेक कार्यक्रम पूरे वर्ष भर आयोजित करता आ रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम दिगम्बर जैन महिला समिति जौहरी बाजार की अध्यक्षा श्रीमती डॉ शीला जी जैन डोड्या, मंत्री श्रीमती पुष्पा जी सोगानी, श्रीमती विद्या जी कासलीवाल, श्रीमती सुधा जी बज, श्रीमती ममता जी शाह, श्रीमती कविता जी जैन, श्रीमती बीना जी सोगानी को महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर द्वारा वृद्धाश्रम के उपयोग हेतु कुर्सिया प्रदान की गई ।
गौरतलब है कि यह 24 बेड का साफ सुथरा, सुव्यवस्थित वृद्धाश्रम जैन समाज की सक्रिय संस्था जौहरी बाज़ार दिगम्बर जैन महिला समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है , संस्था द्वारा भोजन शाला व संस्कार उद्यम भी संचालित किया जा रहा है | महिला समिति द्वारा सभी ग्रेटर के पदाधिकारियों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया | ग्रेटर के पदाधिकारियों द्वारा इस शानदार व्यवस्था को संचालित करने पर महिला समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया|
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान