फागी संवाददाता
जयपुर शहर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर की अगुवाई में श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों की सहुलियत हेतु एक इनवर्टर लगाया गया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जे. के. जैन व सचिव राजेश बड़जात्या ने अवगत कराया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा जोहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति द्वारा संचालित श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम (वृद्धाश्रम) ,में आनंद जी आस्था सिंगापुर निवासी पुत्री -दामाद धनु कुमार जैन कोषाध्यक्ष ग्रेटर के आर्थिक सहयोग से एक इनवर्टर उपयोग हेतु लगाया गया | महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर समाज सेवा के अनेक कार्यक्रम पूरे वर्ष भर आयोजित करता आ रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आज दिगम्बर जैन महिला समिति जौहरी बाजार की मंत्री श्रीमती पुष्पा सोगानी, तरुणा जैन, श्रीमती विद्या जी कासलीवाल, श्रीमती सुधा जी बज, श्रीमती ममता जी शाह, श्रीमती कविता जी जैन, को महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के अध्यक्ष वीर जे के जैन, मंत्री वीर राजेश बड़जात्या, उपाध्यक्ष वीर डॉ राजेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष वीर धनु कुमार जैन , वीर नीरज जैन वीरा सुशीला बड़जात्या, वीरा विजय लक्ष्मी जैन, वीरा सीमा बड़जात्या, वीरा इंदु जैन की उपस्थिति वृद्धाश्रम के उपयोग हेतु प्रदान किया | | महिला समिति द्वारा सभी ग्रेटर के पदाधिकारियों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया | अध्यक्ष जे के जैन संस्था का परिचय दिया तथा सचिव राजेश बड़जात्या ने ग्रेटर के द्वारा किए जाने वाले आगामी सेवा कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की | उपस्थित ग्रेटर पदाधिकारियों द्वारा इस शानदार व्यवस्था को संचालित करने पर महिला समिति के पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की | उपाध्यक्ष वीर डॉ राजेंद्र कुमार जैन उपस्थित सभी सदस्यों का महिला समिति सदस्यों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया |
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान