महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड का निःशुल्क किया वितरण

0
6

महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड का निःशुल्क किया वितरण

फागी संवाददाता
5 जनवरी
जयपुर शहर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के अध्यक्ष वीर राजेश बड़जात्या ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के तत्वाधान व सौजन्य से दिनांक 05 जनवरी 2026 को “जे वी एम इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल”, निवारू रोड़, झोटवाड़ा, जयपुर में कक्षा 8 से 12 तक की स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से *गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बायो डिग्रेडेबल (प्राकृतिक रूप से मिट्टी में घुलनशील एवं स्वत: नष्ट होने योग्य) 100 सेनेटरी पैड्स का निःशुल्क वितरण किया गया, कार्यक्रम में शिविर मुख्य संयोजक वीर डॉ. नीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में विद्यालय की निदेशक श्रीमती मंजू शर्मा जी एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नमिता अग्रवाल जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के सचिव वीर धनु कुमार जैन ने बताया कि “गरिमा प्रोजेक्ट” के अंतर्गत विभिन्न राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में पहुंचकर छात्राओं को मासिक धर्म पर
“झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो” के संदेश के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में सही जानकारी और जागरूकता फैलाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस विषय पर वीरा श्रीमती सुशीला बड़जात्या ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनका उचित मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में पतंगबाजी के कारण घायल पक्षियों की सुरक्षा एवं देखभाल हेतु जनमानस जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के संयुक्त सचिव वीर सुनील बज ने कार्यक्रम में सहयोग एवं सुंदर व्यवस्था हेतु विद्यालय प्रशासन एवं संयोजक समिति का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here