फागी संवाददाता
महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के तत्वावधान में निशुल्कनेत्र एवं मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष वीर जे. के .जैन एवं सचिव वीर राजेश बड़जात्या ने अवगत कराया कि महावीर इंटरनेशनल के ध्येय वाक्य आजादी का अमृत महोत्सव – बीमारी से आजादी निशुल्क नेत्र एवं मेडिकल जांच शिविर का आयोजन सोमवार, दिनांक 24 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक भारत सरकार के उपक्रम भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (CONCOR), गोकुलपुरा, कनकपुरा जयपुर में महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा CONCOR के सहयोग से आयोजित किया गया शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क आँखों की जांच एवं इटरनल हॉस्पिटल के डाक्टर एवं उनकी टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, ई.सी.जी. की निशुल्क जांच की गई तथा शिविर में मरीजों को जेनेरिक दवाइयां व नजदीक के आँखों के चश्मों का वितरण किया गया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वीर डॉ राजेंद्र कुमार जैन एवं वीर सुरेश जैन बांदीकुई, उपाध्यक्ष ने बताया कि CONCOR के संजय कुमार कुमावत एसोसिएट आफिसर , हेमंत जैन एडिशनल ऑफिसर, कैम्प में उपस्थित रहे | वीर धनु कुमार जैन कोषाध्यक्ष एवं वीर सुनील बज , संयुक्त मंत्री ने अवगत कराया कि ग्रेटर के वीर नीरज जैन, वीर महावीर सेठी, वीर डॉ नमोकर जैन,वीर सुनील जैन , वीरा विजया लक्ष्मी जैन,वीरा सुशीला बड़जात्या , वीर राजीव संघी आदि सदस्यों द्वारा शिविर व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया | महावीर इंटरनेशनल दिल्ली की श्रीमती धरती जी वार्ष्णेय , मेडिकल कैम्प कॉर्डिनेटर के मार्ग दर्शन में कैम्प आयोजित किया गया | कैम्प के अंत मे महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा , कैम्प कॉर्डिनेटर नीरज जैन, इटरनल हास्पिटल, सहाय आई हास्पिटल के सहयोगी डाक्टर्स, तकनीशियन, लेब ,आदि का सम्मान किया गया |
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान