महावीर इंटरनेशनल के 50 वे स्थापना दिवस पर केंद्र डडूका की बैठक वीर अशोक कुमार रावल के निवास पर आयोजित हुईं।अध्यक्षता वीर सुंदरलाल पटेल ने की। मुख्य गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर अजीत कोठिया ने 04जुलाई 1975 को महावीर इंटरनेशनल की स्थापना से अब तक की स्वर्णिम सेवा गतिविधियों पर जानकारी दी। 7 जुलाई को दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे समारोह मे 1000 डेलीगेट्स के हिस्सा लेने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति श्री रमानाथ कोविंद की स्वीकृति मिलने की सूचना दी गई। आयोजन मे डडूका केंद्र का प्रतिनिधित्व वीर अजीत कोठिया करेंगे।
बैठक में वीर सुंदरलाल पटेल ने शमी और नीम के अधिकाधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि विष्णुप्रसाद रावल एवम रणजीत सिंह सोलंकी ने सभी को गोल्डन जुबली वर्ष में सेवा कार्यों में सक्रियता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
वीर जगदीश जोशी एवं रणजीत सिंह सोलंकी ने विद्यालयों के पौधारोपण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का सभी से अनुरोध किया।
बैठक मे जनजागृति अभियान के तहत कपड़े की थैली मेरी सहेली बैनर का लोकार्पण किया गया एवम सदस्यों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने, कपड़े और जूट की थैली के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लिया। 20से 27जुन तक दाहोद में दृष्टि नेत्रालय में वागड़ मेवाड़ क्षेत्र से 60रोगियों के निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण होने पर सभी ने अरविंद चावड़ा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।आयोजन मे हितेश जैन, हिम्मत सिंह सोलंकी, जर्नादन नागर, विष्णु प्रसाद रावल, ललित पाटीदार, केसरीमल भरड़ा, जगदीश जोशी, रणजीत सिंह सोलंकी, अशोक रावल, सुंदरलाल पटेल, ओमप्रकाश महवाइ, विजयपाल गहलोत तथा अजीत कोठिया ने हिस्सा लिया।
बैठक मे वार्षिक वनभ्रमण के लिऐ 28जुलाई को नागफणी पारसनाथ तीर्थ, बिछीवाड़ा, ज़िला डुंगरपुर जाना तय किया गया। सभी सदस्य आयोजन मे घर से टिफिन ले कर चलेंगे। सभी सदस्यों को वन भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का उपाध्यक्ष वीर रणजीत सिंह सोलंकी ने आह्वान किया। पिकनिक हेतु नाम नोट करने ओर अन्य व्यवस्थाएं प्रभारी वीर अशोक कुमार रावल एवम हितेश जैन देखेंगे।
संचालन वीर जर्नादन नागर ने किया, आभार ओम प्रकाश महवाई ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha