महावीर इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग 8एवं 9नवंबर को कुंभलगढ़ में: होगा सचिवों और अध्यक्षों का सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम……………………..

0
2

महावीर इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग 8एवं 9नवंबर को कुंभलगढ़ में: होगा सचिवों और अध्यक्षों का सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम……………………..
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की गवर्निंग काउंसिल वर्ष 2025-27 का शपथ ग्रहण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कुंभलगढ़ राजस्थान में 8 एवं 9नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एवं गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की आयोजन में 155 सदस्यीय गवर्निंग काउंसिल को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन करेंगे तथा मुख्य अतिथि महासचिव सोहनलाल वैद्य तथा विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन होंगे। आयोजन मे देश के सभी 350केंद्रों के चेयरमैन तथा सचिवों का सेवा कार्यों को पुरी दक्षता से संपन्न कराने ट्रेनिंग कार्यक्रम भी होगा। रीजन 4 के उपाध्यक्ष गौतम राठौड़, इंटरनेशनल डायरेक्टर सुनील गांग, निर्मल सिंघवी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने निर्देशन में आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा से अजीत कोठिया, सुरेश गांधी, हर्षवर्धन जैन गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद की शपथ लेंगे। जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन के नेतृत्व में वागड़ जोन का 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आयोजन मे हिस्सा लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here