.गोल्डन जुबली आयोजनों से लौटते ही महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की धूम: 25अर्जुन पौधे ओर 6 गुगल के पौधे सर्वेश्वर महादेव मंदिर परसोलिया के प्रांगण में लगाए। वन महोत्सव समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस डी एम गढ़ी श्रवण सिंह राठौड़ थे तो अध्यक्षता शिक्षाविद् प्रकाश पाटीदार ने की। विशेष अतिथि श्रीमती वर्षा भट्ट तथा उषा वसीटा थी। इस अवसर पर केंद्र सचिव राम भरत चेजारा के संयोजन में 25अर्जून तथा 6 गुगल के पौधे लगा कर औषधीय पौधारोपण की शुरुआत की। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने गोल्डन जुबली वर्ष के तहत महावीर इंटरनेशनल के मासिक पत्र महावीर प्रवाह के रात्रि चौपाल विशेषांक की प्रतियां अतिथियों को भेट की। इस अवसर पर किशनलाल वसीटा, कुलदीप वसीटा, लक्ष्मी वसीटा, कल्पेश भट्ट, रुपेंग पाटीदार, कमलेश पाटीदार, पंडित राजन उपाध्याय, पंडित अर्जुन विमलसुरी, ऋतिक कलाल, राहुल कलाल, महेश पाटीदार तथा गोविंद पाटीदार सहित कई पर्यावरण प्रेमी युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजन मे एसडीएम गढ़ी श्रवण सिंह राठौड़, श्रीमती वर्षा भट्ट तथा श्रीमती ऊषा वसीटा को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम संयोजक रामभरत चेजारा तथा गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया तथा योगा एवं सोशियल ग्रुप परतापुर गढ़ी के कुलदीप वसीटा ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन के बाद सर्वेश्वर महादेव का सदस्यों द्वारा पंडित राजन उपाध्याय के मंत्रोच्चार द्वारा जलाभिषेक कर वागड़ के साथ पूरे देश में खुशहाली की कामना की गई।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha