महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजनों के तहत स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुदूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोरना के 33 बच्चों को स्वेटर वितरण द्वारा किया। महावीर इंटरनेशनल में गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने सर्दी की शुरुआत में ही आज जब स्वेटर वितरित किए तो सुदूर ग्रामीण अंचल तोरना के बच्चे प्रसन्न होगए और उन्होंने भामाशाह संस्था महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर का आभार व्यक्त किया। विधायक के अध्यापक भरत कुमार नायक ने महावीर इंटरनैशनल गढ़ी परतापुर के अजीत कोठिया का अभिनंदन करते हुए आगे भी इसी तरह से सहयोग बनाए रखने अनुरोध किया। आयोजन मे साधना जैन, केसर भराड़ा, कल्पेश भराड़ा तथा भरत कुमार नायक का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल के विगत 50 वर्षों से जारी सेवा कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। आयोजन के लिए गढ़ी परतापुर की चेयर पर्सन प्रीतल पंड्या, संरक्षक परेश पंड्या, मनीषा भट्ट, रमनलाल डामोर, जुगनू सोनी, कुसुम कोठिया, कौशल्या डामोर सहित सभी सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय तोरना के सभी गुरुजनों और बच्चो का आभार जताया। कार्यक्रम संचालन भरत कुमार नायक ने किया, आभार केसर भराड़ा ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha