महावीर इंटरनेशनल डडूका का वार्षिक वन भ्रमण, तीर्थ दर्शन एवं उज्जयिनी जीमन कार्यक्रम 28जुलाई 2024रविवार को प्रातः जैन तीर्थ नागफणी पारसनाथ जी से प्रारंभ हुआ। एम आई गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि केंद्र अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल के नेतृत्व में 12सदस्यीय दल प्रातः 5बजे प्रस्थान कर नागफणी पारसनाथ जी जहा पूजन अर्चना के बाद केसरियाजी यात्रा की गई । मांडविया हनुमानजी, कराड़ा हनुमानजी, देव सोमनाथ जी दर्शन के बाद अपरान्ह 4 बजे उज्जयिनी जीमन कर इंद्र देव से अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर एपेक्स से प्राप्त बेबी कीट वितरण कार्य योजना तय कर स्वर्ण जयंती वर्ष में कपड़े की थैली मेरी सहेली प्रोजेक्ट लांच कर वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु स्थान एवन तिथि निर्धारित गई। केंद्र की बैठक कनबा मे जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन के मुख्य आतिथ्य, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया के संयोजन, सुंदरलाल पटेल की अध्यक्षता, विष्णु प्रसाद रावल, मणिलाल सूत्रधार, जीवन राम पाटीदार,पुष्पा देवी जैन तथा राजेंद्र महवाइ के विशिष्ठ आतिथ्य मे हुआ। बैठक में केसरीमल भरड़ा को डडूका केंद्र की सदस्यता प्रदान कर बेज लगाया गया। बैठक को विनोद रावल, जनार्दन राय नागर, विजयपाल गहलोत, अजीत कोठिया, सुंदरलाल पटेल, विष्णु प्रसाद रावल, मणिलाल सूत्रधार, राजेन्द्र महवाई, अशोक माली, जगदीश जोशी, केसरीमल भरड़ा तथा जीवन राम पाटीदार ने संबोधित किया। सभी ने ऋषभदेव मे चातुर्मास रत मुनि पुलक सागर गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने डडूका मे 17अगस्त 2024को कपड़ेकी थैली मेरी सहेली प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार के लिए जन जागरण हेतु सभी स्कूली छात्र छात्राओं की रैली निकालने का निर्णय लिया। सदस्यों ने अतिशय क्षेत्र खुणादरी, केसरियाजी एवं नागफणी पारसनाथ के दर्शन वहा के धार्मिक ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली।
संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार सुंदरलाल पटेल ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha