महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा हड़मतिया (अरथूना) उप्रावि में गुरुजनों को जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित.

0
4

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा हड़मतिया (अरथूना) उप्रावि में गुरुजनों को जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित…………………..
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा हृदय सुरक्षा प्रोजेक्ट के तहत रा प्रा वि हड़मतीया (अरथूना) में जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित किये गए। समारोह की अध्यक्षता डडूका केंद्र अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी ने की। मुख्य वक्ता संस्था के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया थे। कोठिया ने हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा के रूप में महावीर इंटरनेशनल के जीवन रक्षक टैबलेट कीट पर विस्तृत जानकारिया साझा की। ये कीट रोगी को हॉस्पिटल तक पहुंचने तक सुरक्षा प्रदान करने वाला है। किसी को भी सीने में दर्द होकर हृदय घात कैसी स्थिति लगे ऐसे में कीट में उपलब्ध तीनों टैबलेट 1. एस्प्रिन 150मिग्रा 2. सोर्बिट्रेट 10मिग्रा व 3. अटॉर्वेस्टेटिन 80मिग्रा प्राण रक्षक साबित होती है। स्टाफ सदस्यों लक्ष्मी ख़ाट, मोतीलाल कटारा,हेमलता कुंवर राव, दिनेश चंद्र भट्ट, हरीश चंद्र खांट, रीना पाटीदार, मनीषा कुमारी बरजोड़, तथा राकेश प्रजापत ने महावीर इंटरनेशनल की इस स्वास्थ्य पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार लक्ष्मी ख़ांट ने किया। विद्यालय में 22जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित की गई।प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ख़ांट ने पीड़ित मानवता सेवा में महावीर इंटरनेशनल डडूका के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here