महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा पी ई ई ओ क्षेत्र के तीन विद्यालयों के बच्चों को शीत निवारण हेतु 55 स्वेटर वितरित किए गए………………………
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा रा उ मा वि डडूका पी ई ई ओ क्षेत्र के तीन सरकारी विद्यालयों
के कक्षा 1से 5तक के 55बच्चो को शीत निवारण हेतु स्वेटर वितरित किए गए। महावीर इंटरनेशनल डडूका केंद्र अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी, बांसवाड़ा जिला कॉर्डिनेटर सुंदरलाल पटेल, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया, राजेंद्र महवाई, जगदीश जोशी ने सरपंच प्रशासिका रेखा महवाई की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य सैयद नजमुद्दीन के मुख्य आतिथ्य में बच्चों को फरीदाबाद केंद्र के वीर एम. के. जैन वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आर्थिक सहयोग से प्राप्त स्वेटर्स वितरित किए। सा मघरा पश्चिम, यू पी एस कपूरिया तथा रा उ मा वि डडूका द्वितीय परिसर के बच्चो को जब महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा रंग बिरंगे स्वेटर वितरित किए गए तो उनके चेहरे की प्रसन्नता देखने लायक थी। आयोजन मे भरत पाटीदार, निवृति मेहता, इंदिरा मेम, स्मिता पंड्या, संजय मेहता, हिमांशु रावल, अशोक मेहता, रीटा जैन, मीना दोसी, प्रीति जैन
सहित कई गुरुजनों ने सहयोग किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया, सुंदरलाल पटेल ने किया, आभार रणजीतसिंह सोलंकी ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














