महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा निःशुल्क घुटना रोग जांच एवं निदान शिविर 25जनवरी को….
……………………………………
महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक रणजीत सिंह सोलंकी की अध्यक्षता, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया के मुख्य आतिथ्य, ललिता शंकर जोशी, विजयपाल गहलोत के विशिष्ट अतिथि एवं जनार्दन राय नागर के संयोजन में सम्पन्न हुई। प्रारंभ में अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी ने उदेला उ प्रा वि में स्वेटर वितरण कार्यक्रम की जानकारी दी। अजीत कोठिया इंटरनेशनल डायरेक्टर ने प्रतिदिन ऑनलाइन आयोजित ई चौपाल में सभी सदस्यों से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में 25जनवरी 2026को डडूका मे एक दिवसीय ज्वाइंट पेन रिलीफ (घुटना रोग जांच एवं निदान) शिविर प्रातः 10से 2बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ प्रीतेश जैन पार्श्वनाथ क्लीनिक सेवाएं प्रदान करेंगे तथा प्रथम 50 रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी देंगे। इसी क्रम में, 23 दिसंबर को डडूका पी ई ई ओ क्षेत्र के 4 विद्यालयों के 85 बच्चो को शीत निवारण हेतु स्वेटर वितरित किए जाएंगे। सभी विद्यालयों के अध्यापकों को महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित किए जाएंगे। एम आई डडूका केंद्र की नई कार्यकारिणी वर्ष 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह 25जनवरी 2026को आयोजित किया जाएगा।वरिष्ठ नागरिक सम्मान क्रम में हड़मतिया निवासी 104 वर्षीय मदन सिंह गमीर सिंह चौहान को सम्मानित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए ललिता शंकर जोशी ने एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल जैन की सेवाओं ओर एम आई डडूका के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। बैठक में महावीर प्रवाह एक्सप्रेस साप्ताहिक के 8 से 15दिसंबर अंक का केंद्र सदस्यों के लिए गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम संचालन जनार्दन राय नागर ने किया, आभार रणजीत सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












