महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा जनवरी में ज्वाइंट पेन राहत शिविर तय…………
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा जनवरी 2026में पार्श्व चिकित्सालय गोपीनाथ का गढ़ा के सौजन्य से एक दिवसीय ज्वाइंट पेन राहत शिविर लगाना तय किया गया है। महावीर इंटरनेशनल डडूका के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी, बांसवाड़ा जिला कॉर्डिनेटर सुंदरलाल पटेल तथा इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने डॉ प्रीतेश जैन गांधी नौगामा से संपर्क कर इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए। शिविर के प्रथम 50 रोगियों को डॉ प्रीतेश जैन गांधी द्वारा 50000/=रुपया पचास हजार तक की दवाइयां निःशुल्क दी जाएंगी। डॉ प्रीतेश जैन महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल में भी अपना प्रेजेंटेशन देंगे। कैंप की तिथि तय होते ही पुनः सभी को सूचित किया जाएगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












