महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा घुटना रोग जांच एवं निदान शिविर 25जनवरी को: पेंपलेट का लोकार्पण……………….
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा 25 जनवरी 2026को आयोज्य द्वितीय निःशुल्क घुटना रोग जांच एवं निदान शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर डडूका में प्रातः 9 से अपराह्न दो बजे तक किया जा रहा है। शिविर में डॉ प्रीतेश गांधी, डॉ वैभव मेहता तथा डॉ दिनेश निःशुल्क घुटना जांच कर उपयुक्त रोग निदान करेंगे। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की शिविर में कमर दर्द, पैरों की नसों में खिंचाव, साइटिका, कंधे एवं गर्दन के दर्द, हड्डियों की कमजोरी आदि रोगी की चिकित्सा कर रोग निदान किया जाएगा।
शिविर हेतु जारी पेंपलेट का लोकार्पण आज रा उ मा वि डडूका में शिविर संयोजक सुंदर लाल पटेल, जिला बांसवाड़ा कॉर्डिनेटर, अजीत कोठिया इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल, प्रधानाचार्य सैयद नजमुद्दीन, नयनेश उपाध्याय, सैयद रियाजउद्दीन, शीतल टेलर, शिवदास वैष्णव, विजय सवोत, जगदीश जोशी तथा हितेश रावल के सान्निध्य में किया गया। आयोजन संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार सुंदर लाल पटेल ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












