महावीर इंटरनेशनल वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा के महत्वपूर्ण केंद्र डडूका के एक दिवसीय तीर्थस्थल दर्शन कार्यक्रम भूरालाल पाटीदार के मुख्य आतिथ्य, सुंदरलाल पटेल की अध्यक्षता, दिनेश भाटिया एवं विनोद पटेल के विशिष्ट आतिथ्य, अजीत कोठिया के संयोजन तथा नव नियुक्त अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी की मेजबानी में सम्पन्न हुआ। आयोजन मे केंद्र के 12वीर साथियों ने होरी हनुमान, गौतमेश्वर महादेव मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, सांवलियाजी मंडफिया मंदिर, आसवरी माता मंदिर, शनि देव मंदिर के दर्शन कर ऐतिहासिक नगरी भींडर की विजिट की। आयोजन को मणिलाल सूत्रधार, जीवन राम पाटीदार, जगदीश वागड़िया,दीपेश कलाल, राजेंद्र महवाई तथा पवन पाटीदार ने विशेष यादगार बना दिया। शिक्षाविद् जगदीश वागड़िया ने महावीर इंटरनेशनल डडूका के सदस्यता अभियान, स्थाई प्रोजेक्ट्स ओर मासिक प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने गोल्डन जुबली आयोजनों में डडूका केंद्र की सहभागिता, मासिक मुखपत्र महावीर प्रवाह ओर आगामी स्वाधीनता दिवस ओर जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजनों पर चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुंदरलाल पटेल ने गांव के विकास में डडूका के अनिवासी भारतीय भाईयो के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की। भूरालाल पाटीदार, दिनेश भाटिया तथा विनोद पटेल ने महावीर इंटरनेशनल के तीर्थ क्षेत्र दर्शन आयोजन की सराहना करते हुए अगली बार गुजरात महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के तीर्थों के दर्शन की कार्ययोजना बनाए जाने का आह्वान किया। सभी को स्वाधीनता दिवस ओर जन्माष्टमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आभार मेजबान ओर नव मनोनीत अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha