महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

0
52
अजमेर । महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर द्वारा वैशालीनगर अजमेर स्थित एक होटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू के सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस शिविर मे नारायणा अस्पताल जयपुर के अस्थिरोग व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार व न्युरोलोजिस्ट डॉ वैभव कुमार माथुर ने सहभागिता करी ।
अजयमैरू चैयरमेन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि डॉ विजय कुमार ने अपने उद्बोधन मे किस प्रकार हमे अपने घुटनो के स्वास्थ्य के बारे मे रख रखाव करना चाहिए के बारे मे विस्तृत चर्चा करी । अगर घुटने मे कोई विकार आ जाये तो उसका क्या निदान हो सकता है पर भी प्रकाश डाला। डॉ विजय ने कहा कि घुटने की दर्द का मतलब यह नही है कि घुटने का प्रत्यारोपण करना ही पड़ेगा। उसके पहले जहा तक संभव होता है उसका निदान किया जाता है। साथ ही साथ डॉक्टर साहब ने घुटने के प्रत्यारोपण संबधित कई भ्रांतियो का भी समाधान किया। प्रत्यारोपण की नई व पुरानी तकनीक मे तुलना करके उसके फायदे बताये। प्रत्यारोपण ऑपरेशन के पहले व बाद के कई विडियो दिखाये, जिसे देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये । तथा कई दर्शको ने इस बारे मे अपनी समस्या से अवगत करवा कर उचित परामर्श प्राप्त किया।
अजयमैरू केंद्र के वाईस चेयरमैन राज कुमार गर्ग ने बताया कि न्युरोलोजिकल समस्या पर डॉ वैभव माथुर ने विस्तृत मे प्रकाश डाला। उन्होने अपने उद्बोधन मे बताया कि हमे हमारे शरीर के छोटे मोटे विकारो को भी हल्के मे नही लेना चाहिए। माइग्रेन क्या है व इसे कैसे पहचाना जा सकता है के बारे ने बताया। स्लीप एपनीया (खर्राटे लेना) को लोग बिमारी नही मानते है, पर डॉक्टर साहब ने बताया कि यह एक घातक बिमारी है, इसके लिये स्लीप स्टडी करवानी चाहिये। विटामिन बी 12 की कमी के नुकसान बताये। अक्सर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ले लेते है के नुकसान बताये।
दोनो ही चिकित्सको ने अपने उद्बोधन के बाद परिचर्चा मे उपस्थित श्रोताओ के सवालो का जवाब दिया व उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी।
नारायणा अस्पताल के चिकित्सको द्वारा महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली, सचिव विजय जैन पांड्या, वाईस चेयरमैन राज कुमार गर्ग, भगवंत युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ पवन कुमार, महावीर इंटरनेशनल पद्मावती की निक्की जैन, लायंस क्लब अजमेर मुख्य के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली, सचिव विजय जैन पांड्या व वाईस चेयरमैन राज कुमार गर्ग ने नारायणा अस्पताल के डॉ विजय कुमार, डॉ वैभव माथुर, मार्केटिंग मैनेजर विभोर गुप्ता को धन्यवाद देकर दुपट्टा ओड़ा कर सम्मान किया। स्वास्थ्य शिविर मे विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारीयो विशेष रूप से महावीर इंटरनेशनल पद्मावती की सचिव निकिता पंचोली, फेबुलस इवेंट्स व ट्रेवल्स की निदेशिका गुंजन माथुर, भगवंत युनिवर्सिटी के खान विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर विनय पटेल, डिजीटल मार्केटिंग मैनेजर नितीन शर्मा, लायंस क्लब प्रथ्वीराज के अध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, लायन रमेश लाखोटिया, लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, संभागीय सचिव लायन घेवर चंद नाहर, पी के दास, कमल गोयल,मयंक जैन,मुकेश पांड्या,भारत विकास परिषद के राधेश्याम अग्रवाल को दुपट्टा ओड़ा कर सम्मानित किया ।
डॉ पी के शर्मा, गोविंद वर्मा, डॉ राजेश कुमार शर्मा ने अस्पताल के चिकित्सको व महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के पदाधिकारी़यो को स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारीयो विशेष रूप से महावीर इंटरनेशनल, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, भगवंत युनिवर्सिटी,अशोक विहार विकास समिति, वैशाली नगर सेक्टर तीन विकास समिति ने सहभागिता करी।
अंत मे नारायणा अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर विभोर गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here