महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के पदाधिकारियों ने संस्था जुड़ने हेतु
जहाजपुर,गुलगॉव, सावर, केकड़ी क्षेत्र में किया संपर्क
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु अजमेर के संरक्षक कमल गंगवाल व सचिव विजय पांडया ने बताया होली पर्व के पावन अवसर पर स्वस्ति धाम जहाजपुर,गुलगॉव, केकड़ी,सावर आदि मंदिरों के पूजा अर्चना दर्शन के साथ ही युवा लोगो से महावीर इंटरनैशनल में जुड़ कर समाजिक सरोकार के तहत कार्य हेतु प्रेरित किया। सभी पदाधिकारी ने जहाजपुर मैं विदुषी लेखिका भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 स्वस्तिभूषण माताजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु अजमेर के पदाधिकारीयो को परम विदुषी लेखिका भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्वस्ती भूषण माताजी ने अपने हाथों से। *टर्निंग* *पॉइंट प्रवचन संग्रह की किताब भीआशीर्वाद स्वरुप भेंट की* तथाआशीर्वचन मे इस पुस्तक मैं दिए गए सार के बारे मे जानकारी प्रदान की तथा कहा कि
भगवान के सामने बैठकर अथवा घर में बैठकर प्रतिदिन प्रतिक्रमण करें तो पाप कर्मों की निर्जरा होती है और आने वाले समय में उसका फल भी कम मिलता है।रत्नकरंड श्रावकाचार में आचार्य समंतभद्र स्वामी कहते हैं कि जैसे कपड़े पर लगे खून का धब्बा धोने पर वह साफ होता है पर पूरा नहीं होता।ठीक ऐसे प्रतिक्रमण करने पर हमारे बहुत सारे कर्म निकल जाते हैं।अर्थात किसी को 108 डिग्री बुखार आने वाला था वह 102 में ही निकल जायेगा।ऐसा हर चीज के साथ लगा लेना चाहिये।
इसीलिये प्रतिक्रमण की किताब इसी उद्देश्य को लेकर लिखी है कि भव्य जीव अपने पाप कर्मों को निर्जरा करके पुण्य प्रकाश करें और मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करें जिनके शनिग्रह की बाधा है वे प्रतिक्रमण अवश्य करें।
इसका पूर्ण स्वाध्याय व रोजाना प्रतिक्रमण करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर माताजी ने उपस्थित धर्मावलंबियों को भक्तामर व णमोकार मन्त्र का पाठ भी करवाया ।
इसअवसर पर कई लोगो से मिलकर महावीर इंटरनेशनल के उद्देश्य के बारे मे बताया व संस्था की गतिविधियों के बारे मे बताया।
गंगवाल व पांड्या ने बताया कि संस्थान का हमेशा उद्देश्य सामाजिक सरोकार के तहत आमजन की सेवा करना और सेवा के प्रति आमजन को जागृत करना ही उद्देश्य है। इस अवसर पर कमल गंगवालऔर विजय पांड्या , देवर्ष गंगवाल ,रुबीजैन,मोना जैन किरण पाटनी,महक जैन प्रगति,कुसुम,प्रीतिसेठी मुकेश कोठारी,राजेश जैन,अरविंद बाफना आदि उपस्थित थे
विजय पांड्या
सचिव
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू
9783933641