गुवाहाटी: पिछले 10 दिनों से चल रहे पर्युषण महांपर्व के अंतिम दिन स्थानीय भगवान महावीर धर्म स्थल में एक सम्मान समारोह के दौरान पंडित किरण प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में दस लक्षण व्रत का पालन करने वाले सभी व्रतधारीयों का समाज की ओर से सामूहिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पंचायत के चेंयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, अध्यक्ष महावीर जैन, मंत्री वीरेंद्र कु. सरावगी,संयुक्त मंत्री जय कु. छाबडा़, सुधा गंगवाल, सुधा काला, संजय रारा आदि लोगों ने सौंलहकारण एवं दस लक्षण व्रत करने वाले लोगों का अभिनंदन किया । मालूम हो कि इस बार 9 लोगों ने सोंलहकारण एवं 69 लोगों दसलक्षण व्रत का पालन किया। इस अवसर पर शास्त्री जी ने कहा की धर्म का पालन अनेक प्रकार से किया जाता है मगर तप धर्म का महत्व सर्वोपरि है क्योंकि जैसे मक्खन से घी निकालने के लिए बर्तन को गर्म करना पड़ता है इसी प्रकार कर्मों से आत्मा को पृथक करने के लिए शरीर का तपना भी आवश्यक है। प्रचार- प्रसार के सहसंयोजक सुनील कु. सेठी एवं जय कु.छाबडा़ ने बताया कि दस लक्षण व्रत का पालन करने वाले सभी व्रत्ती- जनों का पारणा रविवार को एटी रोड स्थित महावीर भवन में किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा सामूहिक गोठ का आयोंजन भी किया गया। जिसे सफलतापूर्वक आयोजन करना में भोजन व्यवस्था के संयोजक राज कु. पाटनी, सुरेश कुमार बाकलीवाल , राज कु. पाटनी, संजय कु. गंगवाल, मनोज कु. विनायक्या आदि लोगों का सहयोग रहा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha