जयपुर। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके उसके लिए एक मात्र सहारा प्रदेश के सरकारी स्कूल है, किंतु अब यह सरकारी स्कूल बच्चों के भविष्य बनाने की बजाय बच्चों का भविष्य बिगाड़ने का केंद्र बनता जा रहा है और आपसी राजनीतिक भेदभाव का शिकार बच्चों के भविष्य को बनाया जा रहा है।
संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा कि राजस्थान में नई सरकार का गठन दिसंबर माह ने हुआ था, किंतु इन विगत 3 महीनों में शिक्षा विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का एक भी आदेश नही आया है और ना ही उन अव्यवस्थाओं की तरफ झांका गया, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन तीन महीनों में शिक्षा विभाग को केवल पब्लिकसिटी स्टंट पाने का केंद्र बनाकर धार्मिक भेदभाव पर बयानबाजी कर कुष्ठ राजनीति को बढ़ावा देने का कार्य किया है। राजनीति देशना सभी में होती है किंतु उस देशना के चलते बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है, अगर पूर्वर्ती सरकार ने प्रदेश में हिंदी माध्यम वाले सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील करने का कार्य किया था तो वह भविष्य की जरूरत थी, किंतु अब वर्तमान भाजपा सरकार उन्ही स्कूलों को वापस अंग्रेजी से हिंदी माध्यम में तब्दील कर बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल रही है। शिक्षा विभाग का यह निर्णय बताता है कि प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था बिलकुल भी नहीं दी जाएगी, अगर उन्हें अच्छी शिक्षा लेनी है तो उन्हें अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाकर स्कूलों की मनमानी का शिकार होना पड़ेगा।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शिक्षा विभाग और राजस्थान सरकार का यह तुगलकी फरमान है, सरकारी स्कूलों को अग्रेजी से हिंदी माध्यम में तब्दील करने का निर्णय बतलाता है की सरकार और प्रशासन निजी स्कूलों के दबाव ने आकर कार्य कर रही है, इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बजाय व्यवस्थाओं को बिगाड़ा जा रहा है जिसकी स्वयं शिक्षा विभाग और राजस्थान सरकार अंजाम दे रही है।
अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान (जयपुर)
मो – 9829566545, 9352219855
Twitter (X) & Facebook
@SASRajasthan
@bittuabhijain