महासभा की एक बड़ी पहल

0
7

पूर्वांचल के साधर्मी जनो को अपने सबसे महत्वपूर्ण सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी जहा से 24 मे से 20 तीर्थंकर मोक्ष गये थे उस पावन पवित्र भूमि के दर्शनार्थ यात्रा करने वालो के लिए, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोअर असम महासभा सिमिति के स्वागताध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार जी छाबड़ा गुवाहाटी निवासी ने अपने क्षेत्र की पार्लियामेंट मेम्बर श्रीमती बिजूली कलिता मेधी से मुलाक़ात कर यात्रियों की सुविधा के लिए एक रेल गुवाहाटी से सीधे पारसनाथ (गिरडीह) जे लिए व्यवस्था करवाने की गुजारिस की जिसे नम्बर पार्लियामेंट ने आश्वासन दिया की वो भरपूर कोशिश करेगी।
साथ हि साथ गुवाहाटी मे महावीर उद्यान को भी नविनीकरण व आधुकनीता परवेश मे जनसाधारण के लसभ हेतु बनाअने का भी निवेदन किया जिसे सहर्श स्वीकारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here