औरंगाबाद (महा) मे श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा एवं निर्ग्रंथ सेंटर ऑफ आर्कियोलॉजी ने विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ किया।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण औरंगाबाद विभाग के अधिक्शक डा डाक्टर शिवकुमार भगत के अध्यक्षता मे एवं डाक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ के सहायक कुलपती डा वाल्मीक सरोदे के प्रमुख उपस्थिति मे यह समारोह दक्खन का ताज बिबी का मकबरा के प्रान्गन मे पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर हुआ। अतिथीयोका पुष्प गुच्छ एवं प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार पत्रीका भेट देकर स्वागत किया गया।समारोहमे अधीक्षक डा भगत,डा सरोदे,तीर्थ संरक्षिणी के अध्यक्ष वर्धमान पान्डे, महामंत्री महावीर ठोले ने विश्व धरोहर के संवर्धन और संरक्षण पर मार्गदर्शन किया।
समारोह मे पुरातत्व संयोजक अजीत लोहाडे ,सदस्य अशोक पान्डे,संतोष पापडीवाल, राजकुमार कासलीवाल, पुरातत्व विभाग के अधिकारी रोहनकर की प्रमुख ऊपस्थिती थी। 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के भीतर पार्श्वनाथ ब्रह्मचर्याश्रम गुरूकुल एलोरा,पी यु जैन स्कुल औरंगाबाद, श्रीमती धन्नाबाई गंगवाल स्कूल कचनेर के छात्रो के लिए चित्रकला, वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया है। एक दिन गुरूकुल के छात्र एलोरा स्थित जैनगुफाओ की साफ-सफाई भी करेगे।ऊतमचंद ठोले छात्रालय के छात्र औरंगाबाद स्थित जैन गुफाओ का भ्रमण करेगे।ऐसी जानकारी पुरातत्व संयोजक अजीत लोहाडे ने दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha