महाराष्ट्र में मिला सबसे पुराना णमोकार मंत्रका शिलालेख

0
159

महाराष्ट्र में मिला सबसे पुराना णमोकार मंत्रका शिलालेख महाराष्ट्र के पुणे शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर पाली गांव की जंगलों में बसे पहाड़ी की कोख में एक गुफा है जो भीतर से एक सांप के आकार जैसी दिखाई देती है। महाराष्ट्र में मिलने वाले अन्य सैकड़ो गुफाओं से भिन्न यह गुफा है। सन 1960 में श्री रामचंद्र लंबोदर भिड़े द्वारा यह गुफा खोजी गई जिसमे प्राचीन ब्राम्ही लिपी मे जैन धर्म का पवित्र णमोकार मंत्र ऊकेरा गया है। जो महाराष्ट्र में जैन समाज के लिए यह एक अहम कड़ी साबित होती है । इसकी डेटिंग 400/ 500 साल पूर्व की नहीं अपितु 200 इसा पुर्व की मानी जाती है ।अर्थात पत्थर पर खुदा हुआ यह प्राचीन शिलालेख महाराष्ट्र में जैन धर्म के संस्कृति के प्राचीनता को दर्शाने वाला इतिहास है।
महावीर ठोले छत्रपतीसंभाजीनगर 7588044495

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here