श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षिणी महासभा महाराष्ट्र प्रांत की ओर से 155 स्थानो पर स्वर्गीय निर्मल कुमार जी सेठी के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर जैन धरोहर दीवस मनाया गया। ईसमे बढ चढ़कर श्रद्धालुओं ने विविध कार्यक्रमो द्वारा अपनी भागीदारी दर्ज की। औरंगाबाद छत्रपति संभाजी नगर में विशाल चित्र प्रदर्शनी का 15 दिन के लिए आयोजन किया गया जिसका अवलोकन हजारों लोगों ने किया। यह प्रदर्शनी अभी और 8 दिन विविध मंदिरों में बताई जाएगी। पी यू जैन स्कूल में निबंध स्पर्धा, चित्रकारी स्पर्धा का आयोजन किया गया। कचनेर स्कूल में निर्मल कुमार जी के जीवनी पर एक छोटी सी नाटिका स्कूल अध्यापकों ने प्रस्तुत की। एलोरा के श्री पार्श्वनाथ ब्रह्मचर्याश्रम गुरुकुल में चित्रकारी स्पर्धा, निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया। धूलिया के पास भामेर की जैन गुफाओं की साफ सफाई की गयी। शांतिनाथ हाउसिंग सोसायटी के चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में णमोकार मंत्र का पठन कर कर विनयान्जली अर्पित की गई।दक्षिण महासभा द्वारा संचालित 50 पाठशालाओं के लगभग 500 छात्रों द्वारा विविध स्थानो पर जैन धरोहर दिवस संपन्न किया गया। छोटे-छोटे छात्रों ने णमोकार मंत्र का पठन कर कर निर्मल जी सेठी को विनयान्जली अर्पित की ।छत्रपति संभाजी नगर के मोहनलाल नगर, चिंतामणि कॉलोनी, बारामाता मंदिर कर्णपुरा ,आर्यनंदी सोसाइटी ,शांतिनाथ हाउसिंग सोसायटी, रामनगर, देशमुख नगर, बालाजी नगर, अरिहंत नगर, शांतिनाथ भगवान अग्रवाल जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर छावनी, कलीकुंड पारसनाथ शेतवाल जैन मंदिर, श्री उत्तमचंद ठोले दिगंबर जैन छात्रालय ,वालुज, नेवासा, श्री अतिशय क्षेत्र भानशिवरा, श्रीरामपुर ,श्री अतिशय क्षेत्र अंजनगिरी , निगडी(पुणे), मालेगांव चिकलथाना, सज्जनपुर, एलोरा मित्र परिवार, रानी सावरगांव, नंदुरबार, श्री मुनि सूव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र पैठण, गोवा, दिगंबर जैन पाठशाला मानवत, वॉटुर फाटा, जामनेर, नादगांव, गंजपेठ पुणे, जठारपेठ ,अकोला ,श्री सिद्धातिशय क्षेत्र कुंडल सातारा, चापानेर, पलटन ,श्री पारसनाथ अतिशय क्षेत्र जुन्नी, धर्माबाद, नांदेड़ ,राजा बाजार जैन मंदिर औरंगाबाद, जालना, पंढरपुर ,हिंगोली, जयसिंगपुर ,बारामती, अकोला, वैजापुर, वाशिम ,चिखली, कारंजा, बुलढाणा, जामनेर ,परभणी, शेगाव, मनमाड, धूलिया, अमरावती, नागपुर ,आकोट, खामगांव ,श्रीरामपुर, पारोला, मापसा गोवा, वर्धा, अहमदनगर, डोंबिवली, श्री संकटहर पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र जैनगिरी जटवाडा, सान्गवी,तामसा,,भोकरदन,अडुल,पाचोड,विहामान्डवा, नंदुरबार, लासुर, शिल्लोड, अमरावती,मोहल, म्हाडा, देवरी,गोन्दीया, काटोल, बीड, चिखली,अंबड, ऊमापुर,गेवराई, शिर्डी, चान्दवड, शिरूर, औन्ढा,गुलज,कन्नड, चिचवड,माणीक बाग,पारस भवन पुना, रतननगर नादेड, विसावा नगर नादेड, सेलु,मानवत, गंगाखेड, शिरड शहापुर, पारोला,जामनेर, काद्राबाद(जालना), श्री नंदीश्वर दि जैन अतिशय क्षेत्र पाचालेश्वर ,सोलापुर, परतवाडा,अंजनगाव सुर्जी,कासार शिरशी,आदी अनेक स्थानोपर जैन धरोहर दिवस सम्पन्न हुआ।
ईसके अतिरिक्त विदेश मे कैलिफोर्निया अमरिका,मलेशिया आदी स्थानोपर भी सम्पन्न किया गया।
ईसमेसे कुछ विशेष स्थानो के फोटो निचे है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha