14 अप्रैल रविवार 2024 छोटे से ग्राम शांति नगर जिला जबलपुर में अपने परिवारजनों का पुण्य प्रबल के लिए अनेकों परिवार मुनि आहार के प्रतीक्षा में रहे
मुनि ने प्रति 8:00 बजे धर्म सभा को बताया छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालकों ने भी मुनि को आहार देने के भाव बनाकर आहार दिया कि हम भी मुनि को अपने हाथों से आहार का सौभाग्य प्राप्त करें बच्चों ने लाभ प्राप्त किया
मुनि ने आहार करने वाले बच्चों को बताया यह बालक कभी भी गलत मार्ग पर भटक नहीं सकते उन्हें मुनि ने जैन धर्म का वह पौधा रोपण किया है कि वह अपना ही नहीं पूरे परिवार जनों का बड़े होकर नाम रोशन करेंगे
मुनि ने यह भी कहा कि परेशानी परीक्षा करने के लिए आती है कष्ट देने नहीं हमें कष्ट में परीक्षा देना में चाहिए फेल नहीं होना चाहिए पापी अपना स्वभाव नहीं छोड़ता बिच्छू डंक मारना नहीं छोड़ता तो ज्ञानी पुरुष भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ता मुनि ने क्षमता से रहना ही मिथ्यातव का शुगर बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा जैन गजसंवाददाता